National

नीट में 1 भी गलती होने पर टूटेगा डॉक्टर बनने का सपना, परीक्षा से पहले जानें सभी जरूरी नियम – हिंदी

नई दिल्ली (NEET UG 2024 Guidelines). एनटीए ने नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 यानी रविवार को है. सभी परीक्षार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को नीट यूजी एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. इस साल भी 20 लाख से ज्यादा युवाओं ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है.

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है. नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद कटऑफ के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने का अवसर मिलता है (Medical College Admission). कई निजी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, बीडीएस पाठ्यक्रमों में भी नीट यूजी स्कोर के हिसाब से ही एडमिशन मिलता है. नीट यूजी परीक्षा से पहले जानिए जरूरी दिशा-निर्देश.

NEET UG 2024 Guidelines: नीट यूजी 2024 गाइडलाइंसनीट यूजी परीक्षा केंद्र के अंदर नकल करते हुए पाए जाने की स्थिति में स्टूडेंट को तुरंत बाहर कर दिया जाएगा. नीट परीक्षा के दिन एनटीए द्वारा जारी किए गए हर निर्देश का पालन करना जरूरी है.

1- नीट यूजी एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी (NEET UG Admit Card). इसलिए इसे ले जाना न भूलें. नीट एग्जाम सेंटर के गेट के अलावा कक्ष में भी यह दिखाना पड़ सकता है.

2- नीट यूजी एग्जाम सेंटर में परीक्षार्थियों को एक निश्चित कमरा और सीट अलॉट की जाएगी. आपको उस पर ही बैठना होगा. एग्जामिनर की अनुमति के बिना खुद से सीट या कमरा न बदलें.

3- नीट यूजी पेपर को खत्म करके ही अपनी सीट से उठें. कक्ष से बाहर जाने से पहले अपनी आंसर शीट इनविजिलेटर को जरूर दें.

5- नीट यूजी एग्जाम हॉल के अंदर किसी भी तरह की किताब, स्टेशनरी, टैब, मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि लेकर न जाएं.

6- नीट यूजी ड्रेस कोड का ध्यान रखें. 05 मई को कॉटन के हल्के रंग के व सिंपल कपड़े पहनकर एग्जाम देने जाएं. कपड़ों नें न तो ज्यादा जेबें होनी चाहिए और न ही वह ज्यादा स्टाइलिश होने चाहिए.

7- किसी भी तरह की धार्मिक वस्तु या जेवर भी साथ लेकर न जाएं. अगर किसी वजह से आपको कुछ पहनना ही है तो उसकी अनुमति पहले से लेनी होगी.

8- नीट यूजी एग्जाम सेंटर के बाहर सामान रखने या जमा करने की कोई व्यवस्था नहीं होती है. इसलिए बेहतर रहेगा कि आप अपने साथ कोई भी अतिरिक्त सामान लेकर न जाएं.

NEET UG Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट कब आएगा?नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. यह परीक्षा यूजी व पीजी, दोनों स्तरों के लिए आयोजित की जाती है. नीट यूजी रिजल्ट 15 जून को जारी होने की संभावना है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 डेट के साथ ही परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया था. उसी के मुताबिक 15 जून की तारीख निर्धारित है. इसमें बदलाव होने की स्थिति में पहले से सूचना दी जाएगी. आपको बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 07 जुलाई के बजाय 23 जून, 2024 को होगी (NEET PG 2024 Date).

ये भी पढ़ें:यूपी, दिल्ली, बिहार में 1 महीने बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों की होगी फुल मौज

नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam

FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 12:24 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj