If I become president again, I will bring the world out of the Wars | फिर राष्ट्रपति बना तो दुनिया को इजरायल-हमास युद्ध से निकाल लाऊंगा, आयोवा कॉकस में जीत के साथ बोले ट्रंप

जयपुरPublished: Jan 16, 2024 11:53:12 pm
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए राजनीतिक प्रक्रिया का प्रथम चरण सोमवार को संपन्न हो गया। इसमें रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए आयोवा कॉकस के मतदान में डॉनल्ड ट्रंप ने एकतरफा जीत दर्ज की है।
,
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए राजनीतिक प्रक्रिया का प्रथम चरण सोमवार को संपन्न हो गया। इसमें रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए आयोवा कॉकस के मतदान में डॉनल्ड ट्रंप ने एकतरफा जीत दर्ज की है। ट्रंप के मुख्य प्रतिस्पर्धी निक्की हेली, रॉन डीसेंटिस और उनकी विचारधारा से मिलते-जुलते विवेक रामास्वामी कहीं भी उन्हें चुनौती देते भीनहीं दिखाई दिए। ट्रंप के वोट विभाजित भी नहीं दिखाई दिए। आयोवा में ट्रंप को मिली जीत ऐतिहासिक रूप से बहुत विशाल है। उन्होंने आयोवा की सभी 99 काउंटी में से 98 में सबसे अधिक वोट हासिल किए जबकि सिर्फ एक काउंटी जॉनसन में वे एक वोट से निक्की हैली से हारे हैं। आयोवा में कोई भी अब तक 12 पाइंट से ज्यादा बढ़त नहीं बना पाया था जबकि ट्रंप ने इस बार 30 फीसदी के अंतर से निकटतम उम्मीदवार पर बढ़त बनाई और 51 फीसदी के पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि 2016 में ट्रंप को आयोवा कॉकस में सिर्फ 37 राज्यों में ही जीत मिली थी।