‘अगर मैं आपको शर्मिंदा…’ 64 के सुपरस्टार ने जब 22 साल छोटी हीरोइन संग दिए थे इंटिमेट सीन, पहले मांगी थी माफी

Last Updated:November 19, 2025, 21:49 IST
साल 2005 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थनमात्रा’ में सुपरस्टार मोहनलाल ने 22 साल छोटी एक्ट्रेस संग इंटीमेट सीन किए थे. उन्होंने इस फिल्म में न्यूड सीन भी दिए थे, जिसे सेंसर कर दिया गया था. एक्ट्रेस ने अब इस सीन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मोहनलाल ने इस सीन को शूट करने से पहले एक्ट्रेस माफी मांगी थी.
ख़बरें फटाफट
मोहनलाल 22 साल छोटी एक्ट्रेस संग इंटिमेट सीन किया.
मुंबई. सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘थनमात्रा’ को भले ही 20 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी मलयाली ऑडियंस के लिए फिल्म से कहीं बढ़कर है. फिल्म में मोहनलाल के अपॉजिट मीरा वासुदेवन थीं. लगभग 20 साल बाद इस क्लासिक फिल्म का एक सीन फिर से चर्चा में है. हाल में मीरा ने इसके सबसे सेंसेटिव सीन के बारे में बताया. ‘थनमात्रा’ में मोहनलाल ने रमेशन नायर का किरदार निभाया. फिल्म में रमेशन को अल्जाइमर और इसके होने वाले प्रभाव के बारे में बताती है.
‘थनमात्रा’ में कई इमोशनल सीन हैं. एक सीन में रमेशन अचानक अपनी पत्नी लेखा के साथ इंटिमेट मोमेंट से दूर हो जाता है, जो उसकी मेंटल हेल्थ इशुज के शुरुआती हिंट्स में से एक है. इंटिमेसी के बीच दीवार पर एक छिपकली को देखकर रमेशन बैचेन हो जाता है. उठकर उसकी ओर बढ़ता है. यह सीन दिखाता है कि रमेशन पर बीमारी का असर होने लगा है. इस सीन का पूरा वर्जन थिएटर्स में नहीं दिखाया गया, क्योंकि न्यूडिटी के कारण इसे सेंसर कर दिया गया था.
मीरा वासुदेवन ने अमृता टीवी के रेड कार्पेट पर इस सीन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले डायरेक्टर ब्लेसी से पूछा कि कहानी में इंटिमेट मोमेंट की जरूरत क्यों थी? ब्लेसी ने उन्हें बताया कि यह जरूरी था क्योंकि कपल को इंटेंस लव और नजदीकी दिखानी थी. अचानक की दूरी लेखा को आहत करती है और हिंट देती है कि कुछ गंभीर रूप से गलत है.
मोहनलाल सीन देने के लिए पूरी तरह हुए न्यूड
मीरा वासुदेवन ने कहा कि लेखा ज्यादातर कवर हुई थी. लेकिन मोहनलाल के लिए, सीन की डिमांड और भी ज्यादा थीं. उन्होंने कहा, “यह मोहनलाल सर के लिए कठिन था क्योंकि उन्हें सीन के लिए पूरी तरह से न्यूड होना पड़ा. यह उनके लिए अधिक चैलेंजिंग था.” मीरा ने बताया कि मोहनलाल ने शूटिंग से पहले उन्हें कंफर्टेबल फील करवाया. उन्होंने कहा, “शॉट से पहले, वह आए और मुझसे माफी मांगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे इसके लिए बहुत खेद है. अगर मैं आपको किसी भी तरह से शर्मिंदा कर रहा हूं, तो मुझे माफ कर दीजिए.’”
सीन शूट होने से पहले पेटीकोट पहने घूम रहे थे मोहनलाल
मोहनलाल ने कैमरा रोल होने तक पेटीकोट पहना हुआ था. मीरा ने अनुरोध किया कि सीन को केवल एक छोटे सी टीम के साथ फिल्माया जाए, और ब्लेसी ने ऐसा ही किया. उन्होंने कहा, “हम सभी ने इस सीन पर प्योर हार्ट और ईमानदारी के साथ काम किया.” ‘थनमात्रा’ ने बेस्ट मलयालम फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था. मोहनलाल ने बेस्ट एक्टर के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीता. फिल्म ने कई स्टेट अवॉर्ड जीता.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 19, 2025, 21:45 IST
homeentertainment
‘अगर मैं आपको…’ 64 के सुपरस्टार ने जब 22 साल छोटी हीरोइन संग दिए इंटिमेट सीन



