तारों के नीचे से भारत घुसे तो अब खैर नहीं… 7 साल काटनी पड़ सकती है जेल की हवा, पीएम मोदी कर रहे इंतजाम

Last Updated:March 18, 2025, 10:33 IST
Parliament Budget Session: केंद्र सरकार जल्द इमिग्रेशन और फॉरनर्स बिल 2025 पास करने की कोशिश करेगी. इस बिल का मकसद वीजा नियमों को सख्त बनाना है. बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में प्रवेश पर कड़ी सजा होगी. नए…और पढ़ें
संसद में नया बिल पेश किया गया है. (PTI)
हाइलाइट्स
बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में प्रवेश पर सख्त सजा होगी.जाली पासपोर्ट या वीजा पर 7 साल तक की कैद और जुर्माना.नए बिल से वीजा नियमों को सख्त और स्पष्ट बनाया जाएगा.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार जल्द वीजा नियम को सख्त बनाने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द इमिग्रेशन और फॉरनर्स बिल 2025 पास कराने की कोशिश करेगी. इस बिल का मकसद भारत में आने-जाने और रहने से जुड़े नियमों को स्पष्ट और सख्त बनाना है. अगर राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई खतरा महसूस हुआ, तो सरकार किसी भी विदेशी नागरिक को भारत में प्रवेश देने से मना कर सकती है. ऐसे में तारों के नीचे से भारत में घुसने और फर्जी वीजा पर भारत आने वालों के खिलाफ मोदी सरकार सात साल कैद की सजा करने का प्रावधान करने की तैयारी कर रही है.
वीज़ा इंडस्ट्री से जुड़े लोगो का मानना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले दस सालो मे वीजा के नियम मे पारदर्शिता और प्रोसेस ओरिएंटेड करके विदेशी से लोगो का भारत आना आसान कर दिया है. दिल्ली में शुरू हुए रायसीना डायलॉग मे शिरकत कर रहे है. बीएलएस इंटरनेशनल के शिखर अग्रवाल का कहना है कि पिछले 10 सालो मे पीएम मोदी के नेतृत्व मे बड़ा बदलाव आया है. केंद्र की सरकार ने वीज़ा पॉलिसी को बड़ा आसान बनाया है, जिससे विदेशो से देश आ रहे है लोगों के लिए यात्रा आसान बना है. शिखर अग्रवाल का कहना है कि एक वक़्त था जब विदेशो की वीज़ा पोलिसी और भारत की पॉलिसी मे अंतर था, लेकिन आज देश की नीतियाँ बड़ी आसान हुई है.
बजट सत्र में पेश हुआ बिलआपको बता दें कि बजट सत्र के दूसरे भाग मे गृहमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा इमिग्रेशन और फॉरनर्स बिल 2025 को पेश किया है. इस नए बिल के मुताबिक, भारत में आने के लिए किसी भी विदेशी के पास ‘वैध पासपोर्ट और वीज़ा’ होना अनिवार्य होगा. अगर कोई शख्स बिना परमिट के भारत में घुसता है, अवैध रूप से ज्यादा समय तक ठहरता है या जाली दस्तावेज़ इस्तेमाल करता है, तो उसे सख्त सजा मिलेगी. जो भी विदेशी, भारत आएंगे, उन्हें अराइवल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा, नाम बदलने, एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने और संरक्षित इलाकों में घूमने पर भी पाबंदियां लगाई जाएंगी. यह नया कानून भारत की सुरक्षा और इमिग्रेशन प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
नियम तोड़े पर 7 साल की सजानए कानून के तहत विदेशी नागरिकों को भारत में प्रवेश और रहने से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. अगर कोई नियम तोड़ा गया, तो उसे गंभीर सजा का सामना करना पड़ सकता है. बिना सही पासपोर्ट और दस्तावेजों के भारत में घुसने पर – 5 साल तक की जेल और ₹5 लाख तक का जुर्माना लग सकता है. जाली पासपोर्ट या वीज़ा का इस्तेमाल करने पर – 7 साल तक की कैद और 1 लाख से 10 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है . वीज़ा खत्म होने के बाद भी रुकने या प्रतिबंधित इलाकों में जाने पर, 3 साल तक की और 3 लाख तक का जुर्माना लग सकता है.
First Published :
March 18, 2025, 10:33 IST
homenation
तारों के नीचे से घुसे तो खैर नहीं… 7 साल काटनी पड़ेगी सजा, PM कर रहे इंतजाम