Tech

Zoho arattai app soon will have payment integration like paytm gpay pos device- Arattai ऐप में जल्द आएगा Zoho पे, पेटिएम, Gpay की तरह हो जाएगी ऑनलाइन पेमेंट, आसान होगा लेनदेन

Last Updated:October 07, 2025, 13:53 IST

जोहो ने भारत में नए POS (Point-of-Sale) डिवाइस लॉन्च किए हैं और Arattai ऐप में जल्द Zoho Pay जोड़ने की तैयारी कर रहा है. अब बिज़नेस आसानी से कार्ड, UPI और वॉलेट के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं. जानिए Zoho के नए अपडेट और उनके फायदे…Arattai ऐप में जल्द आएगा Zoho पे, पेटिएम, Gpay की तरह हो जाएगी ऑनलाइन पेमेंट,Arattai ऐप में पेमेंट फीचर आने वाला है.

जोहो ने भारत में नए POS (Point-of-Sale) डिवाइस लॉन्च किए हैं. अब बिज़नेस अपने ग्राहकों से डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या मोबाइल वॉलेट के जरिए सीधे पेमेंट स्वीकार कर सकते हैं. Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कि ये डिवाइस कंपनी के पूरे इकोसिस्टम से जुड़े रहेंगे, जिससे पेमेंट लेना और भी आसान और तेज़ हो जाएगा.

पिछले साल Zoho को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर का दर्जा मिला था और उसी समय कंपनी ने अपनी ऑनलाइन पेमेंट सेवाएं शुरू की थीं. अब ये नए POS डिवाइस ऑफलाइन लेनदेन को भी आसान बनाएंगे.

Arattai ऐप से ही हो जाएगी पेमेंटवेम्बू ने बताया कि Zoho ने NPCI की NBBL के साथ साझेदारी की है ताकि भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मज़बूत किया जा सके. साथ ही, Zoho का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai भी जल्द Zoho Pay के साथ जुड़ जाएगा. इसका मतलब ये है कि आप Arattai ऐप से ही पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे.

Even as our Arattai team is scaling up and fine tuning the product, our other product teams are hard at work.

Last year Zoho became an RBI authorized payment aggregator in India and launched our online payment solutions. We are now deepening our fintech footprint by unveiling… pic.twitter.com/xRImMnChm7

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj