‘अगर पार्टनर को नहीं पसंद तो…’, नयनतारा ने शादीशुदा एक्टर के लिए छोड़ दी थी इंडस्ट्री, 13 साल बाद भी है अफसोस
नई दिल्ली. साउथ फिल्मों की ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा बीते दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘बियॉन्ड द फेरीटेल’ के चलते सुर्खियों में छाई हुई थीं. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में नयनतार के ‘लेडी सुपरस्टार’ बनने के सफर को बखूबी दर्शाया गया, लेकिन एक्ट्रेस के जीवन में एक समय ऐसा आया था कि प्यार के लिए उन्होंने अपने पहले प्यार एक्टिंग से ही दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस ने साल 2011 में उस दौरान अपने बॉयफ्रेंड प्रभुदेवा की वजह से एक्टिंग छोड़ दी थी और तकरीबन दो साल तक वो सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह दूर थीं.
नयनतारा ने द हॉलीवुड रिपोर्ट को दिए इंटरव्यू में उन वक्त अपने बॉयफ्रेंड प्रभुदेवा की सलाह पर फिल्मों से ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में बात की. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं अपनी जिंदगी में उस दौर से गुजर रही थी जब मुझे लगा था कि मुझे प्यार पाने के लिए कुछ कुर्बान करना पड़ेगा’. एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में जिस तरह से रिश्ते थे उसने उनकी सोच पर काफी गहरा प्रभाव डाला था.
प्यार के लिए छोड़ दी थी एक्टिंगवो कहती हैं, ‘हमारी इंडस्ट्री में इतने सारे अलग तरह के रिश्ते हैं. मैं इसे गलत नहीं कह रही हूं, लेकिन हम सबने इस इंडस्ट्री को बहुत लंबे समय तक ऐसे ही देखा, जैसे कि दूसरी शादी और भी बहुत कुछ. उस वक्त मुझे लगता था कि वो ठीक था. मेरे अंदर की छोटी सी लड़की को लगता था कि अगर मुझे प्यार चाहिए तो मुझे कुछ कुर्बानियां देनी पड़ेंगी. मुझे उस वक्त लगता था कि अगर आपके पार्टनर को कुछ पसंद नहीं है तो आपको उसे छोड़ना पड़ेगा, उस वक्त मेरी प्यार की समझ यही थी’.
प्रभुदेवा की पत्नी ने दी थी धमकीप्रभुदेवा और नयनतारा ने कई साल तक डेट किया था. एक्ट्रेस को डेट करने के दौरान प्रभुदेवा पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता थे. इस रिश्ते की वजह से प्रभुदेवा की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल मच गया था और एक्टर की पत्नी ने नयनतारा को पब्लिक में काफी बुरा भला भी कहा था. उन्होंने यहां तक कह डाला था कि अगर नयनतारा उनके सामने आ गई तो वो उन्हें मार देंगी.
नयनतारा और विग्नेश शिवम ने 8 साल तक किया था डेटनयनतारा और प्रभुदेवा का रिश्ता कुछ खास लंबा नहीं चला था. जून 2022 में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर विग्नेश शिवम से शादी की. कपल के दो जुड़वां बच्चे भी हैं. उनकी मुलाकात फिल्म नानुम राउडी धान के सेट पर हुई थी और परिणय सूत्र में बंधने से पहले दोनों ने तकरीबन 8 साल तक डेट किया था. नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में उनकी शादी और लव स्टोरी भी दिखाई गई है.
Tags: Entertainment news., Nayanthara
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 07:32 IST