Sports

आयुष, सूर्यवंशी और चंदेला… वो 5 खिलाड़ी जो बनेंगे टीम इंडिया के नए धुरंधर

Last Updated:December 04, 2025, 17:50 IST

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में दिखाई देंगे. आयुष, सूर्यवंशी और चंदेला... वो 5 खिलाड़ी जो जल्द दिखेंगे टीम इंडिया मेंआयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, रविचंद्रन स्मरण.

भारत ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयारी कर ली है, साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज भारत के लिए अपनी मजबूती को परखने का मौका है. ये उन खिलाड़ियों की भी परीक्षा है जो इस सीरीज के लिए चुने गए हैं, अगर वो बेहतर नहीं कर पाए तो कोच गौतम गंभीर या टीम मैनेजमेंट उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी इनके लिए चुनौती बन सकते हैं. भारतीय क्रिकेट में घरेलू टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का सबसे बड़ा मंच होते हैं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी इनमें से एक हैं, जहां हर साल नए सितारे चमकते हैं और भारतीय टीम में एंट्री या रीएंट्री पाते हैं. इस बार भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई खिलाड़ी चमके हैं. इनमें आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, ईशान किशन समेत कई नाम हैं,जो जल्द ही टीम में दिख सकते हैं. अभिषेक शर्मा पहले से ही टीम में जलवा दिखा रहे हैं.

1- आयुष म्हात्रे : मुंबई के आयुष म्हात्रे ने हाल ही में विदर्भ के खिलाफ 53 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा है, वह इस टूर्नामेंट में ही अब तक दो बार शतक जमा चुके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं, पांचवें मैच से पहले वह टॉप पर थे. आयुष ने अभी तक 5 मैचों में 256 रन बनाए हैं, इनमें उनका सर्वरेष्ठ स्कोर 210 है, खास बात ये है कि 5 में से दो मैचों में आयुष ने शतक जमाया है. 17 चौके लगाए हैं और तकरीबन 20 छक्के जमाए हैं. इससे पहले आईपीएल में भी आयुष अपना जलवा दिखा चुके हैं.

About the AuthorAmbar BajpaiDeputy News Editor

मैं इस समय App टीम का हिस्सा हूं. इससे पहले मैंने, अमर उजाला, हिंदुस्तान जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में काम किया है. साथ ही टाइम्स नाउ, जागरण और टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट में राजनीति, इतिहास, शिक्षा, साहित्…और पढ़ें

First Published :

December 04, 2025, 17:50 IST

homecricket

आयुष, सूर्यवंशी और चंदेला… वो 5 खिलाड़ी जो जल्द दिखेंगे टीम इंडिया में

2- वैभव सूर्यवंशी : बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में 61 गेंदों में 108 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड काम किया है, वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक बनाने वाले अब सबसे युवा बल्लेबाज हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड आयुष म्हात्रे के नाम था. 14 साल 250 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वैभव ने शतक के लिए सात चौके और सात छक्के लगाए. बिहार के वैभव ने 4 मैचों में 186 रन बनाए हैं, इससे पहले आईपीएल और इंडिया ए के लिए की गई उनकी धाकड़ बल्लेबाजी ने ये साफ कर दिया है कि जल्द ही वह भारतीय टीम में दिख सकते हैं.

3- ईशान किशन: झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने एक बार फिर शानदार वापसी का दावा पेश किया है. त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में नाबाद 113 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और आठ छक्के शामिल थे इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ईशान ने केवल 23 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और नौ छक्के थे. ईशान इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट रन स्कोरर के तौर दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 5 मैचों में 269 रन बनाए हैं.

4- कुणाल चंदेला: कुणाल चंदेला उत्तराखंड के शानदार खिलाड़ी हैं, वह टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर बन गए हैं, उन्होंने 5 मैंचों में 294 रन बनाए हैं, उनका उच्च स्कोर 94 रन रहा है. कुणाल लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और भारतीय टी-20 टीम के लिए दावेदारी कर रहे हैं.

5- रविचंद्रन स्मरण: कर्नाटक का ये 22 साल का खिलाड़ी भी विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहा है. 5 मैंचों में अब तक ये खिलाड़ी 265 रन बना चुका है. उनका हाईस्कोर 72 रन रहा. खास बात ये है कि स्मरण का स्टा्रइक रेट भी 150 से ज्यादा है. आईपीएल में वह पिछले सीजन में हैदराबाद की ओर से खेले थे.

img

खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

QR Codelogin

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj