National
‘If Ram Mandir ceremony is opposed, action will be taken’ – TISS | Ram Mandir: ‘राम मंदिर समारोह का किया विरोध, तो होगी कार्रवाई’- टाटा इंस्टिट्यूट, IIT-बॉम्बे कराएगा कई कार्यक्रम
नई दिल्लीPublished: Jan 21, 2024 10:49:57 am
Ram Mandir: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर एक ‘गौशाला’ का उद्घाटन करेगा। साथ ही महाकाव्य रामायण पर आधारित कविता पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा।
Ram Mandir
अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इसको लेकर कई जगहों पर उत्साह देखा जा रहा है। वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसी के चलते टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने अपने कॉलेज के छात्रों से इस कार्यक्रम के चलते संस्थान के परिसर में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन न करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि इसकी अवहेलना करने पर उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।