Entertainment

‘अगर सिख को आतंकवादी कहा’, ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले कंगना रनौत को मिली धमकी, VIDEO शेयर कर पुलिस से मांगी मदद

नई दिल्ली: कंगना रनौत को फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए पुलिस से मदद मांगी, जिसमें कुछ लोग उनके खिलाफ बुरा-भला कहते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वे सवाल कर रहे हैं कि क्या भारत की आयरन लेडी की कहानी बताना गलत है, जिसे भारत की सबसे मजबूत प्रधानमंत्री कहा जाता है? फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी है, जिनके अंगरक्षकों ने ही उनकी हत्या कर दी थी. फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में हैं.

कंगना रनौत ने प्लटेफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स ‘इमरजेंसी’ रिलीज न करने की धमकी दे रहा है. वह कहता नजर आ रहा है, ‘अगर यह फिल्म रिलीज करते हो, तो सरदार आपको चप्पल मारेंगे. लाफा तो आपने खा लिया. मुझे भारतीय होने पर गर्व है. अगर मैं आपको अपने देश और महाराष्ट्र में कहीं भी देख लेता हूं, तो मैं कह रहा हूं. सिर्फ सिख ही नहीं, मराठी, मेरे सभी हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाई आपका चप्पलों से स्वागत करेंगे.’ एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब पुलिस को टैग किया है.

What is happening in our nation? People are openly threatening the life of BJP MP and Bollywood actress simply for portraying India’s history. Is it wrong to tell the story of the Iron Lady of India, who is celebrated as one of the country’s strongest… pic.twitter.com/w1QWJhAkG3

— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) August 26, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj