Tech

मोबाइल या इंटरनेट बंद होने पर कोई मैसेज भेजता है तो वह फोन में नहीं आते तो फिर बीच में कैसे और कहां सेव होते हैं?

Last Updated:January 04, 2026, 11:48 IST

जब मोबाइल या इंटरनेट बंद होता है तब WhatsApp, SMS, Instagram और Email मैसेज कहां रहते हैं? कितने दिन तक सर्वर पर सुरक्षित रहते हैं और इंटरनेट चालू होते ही एक साथ कैसे आते हैं.मोबाईल फोन हा आपल्या आयुष्याचा अविभाज्य भाग झाला आहे. WhatsApp, SMS, Instagram, Facebook, Email अशा विविध माध्यमांतून आपण रोज असंख्य मेसेज पाठवतो आणि घेतो. पण कधी मोबाईल डेटा बंद असतो, कधी Wi-Fi नसतो किंवा फोन पूर्णपणे बंद असतो आणि नंतर ते सुरू झालं की त्या कालावधीत आलेले मेसेज येतात. तोपर्यंत हे मेसेज कुठे असतात, नेट सुरू करताच ते अचानक कसे येतात? असा प्रश्न तुम्हालाही पडला असेल.

मोबाइल फोन हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. WhatsApp, SMS, Instagram, Facebook, Email जैसे कई सोर्स से हम रोज़ाना ढेरों मैसेज भेजते और प्राप्त करते हैं. लेकिन कभी मोबाइल डेटा बंद होता है, कभी Wi-Fi उपलब्ध नहीं होता या कभी फोन पूरी तरह बंद रहता है. ऐसे में जब बाद में फोन या इंटरनेट चालू किया जाता है, तो उस दौरान आए हुए सारे मैसेज एक साथ मिलने लगते हैं.

तब मन में यह सवाल उठता है कि जब फोन या इंटरनेट बंद था, उस समय ये मैसेज आखिर कहां रहते हैं? और जैसे ही इंटरनेट चालू होता है, ये मैसेज अचानक कैसे आ जाते हैं?

नेट बंद असताना आलेले मेसेज तुमच्या फोनमध्ये साठवले जात नाहीत, तर ते संबंधित कंपनीच्या सर्व्हरवर ठेवले जातात. उदाहरणार्थ व्हॉट्सअ‍ॅप मेसेज WhatsApp च्या क्लाउड सर्व्हरवर, इन्स्टाग्राम किवं फेसबुक मेसेज मेटा कंपनीच्या सर्व्हरवर, एसएमएस किंवा साधा मेसेज तुमच्या मोबाइल नेटवर्क कंपनीच्या सर्व्हरवर, ईमेल Gmail, Yahoo किंवा Outlook च्या मेल सर्व्हरवर जातात.  सोप्या भाषेत सांगायचं तर, तुमचं घर बंद असताना आलेली पत्रं पोस्ट ऑफिसमध्ये ठेवली जातात, अगदी तसंच.

जब इंटरनेट बंद होता है, तब आने वाले मैसेज आपके फोन में सेव नहीं होते, बल्कि संबंधित कंपनी के सर्वर पर सुरक्षित रखे जाते हैं. उदाहरण के लिए, WhatsApp पर आए मैसेज WhatsApp के क्लाउड सर्वर पर सेव होते हैं, Instagram या Facebook के मैसेज Meta कंपनी के सर्वर पर रहते हैं, SMS या साधारण मैसेज आपकी मोबाइल नेटवर्क कंपनी के सर्वर पर रखे जाते हैं.

Add as Preferred Source on Google

दूसरी तरफ Email, Gmail, Yahoo या Outlook के मेल सर्वर पर जाते हैं. आसान शब्दों में कहें तो, जैसे आपका घर बंद होने पर आने वाले पत्र पोस्ट ऑफिस में रखे जाते हैं, ठीक उसी तरह इंटरनेट बंद रहने के दौरान आए मैसेज सर्वर पर सुरक्षित रखे जाते हैं.

दूसरी तरफ Email, Gmail, Yahoo या Outlook के मेल सर्वर पर जाते हैं. आसान शब्दों में कहें तो, जैसे आपका घर बंद होने पर आने वाले पत्र पोस्ट ऑफिस में रखे जाते हैं, ठीक उसी तरह इंटरनेट बंद रहने के दौरान आए मैसेज सर्वर पर सुरक्षित रखे जाते हैं.

आता हे मेसेज किती काळ सर्व्हरवर राहतात? तर प्रत्येक सेवा वेगवेगळ्या नियमांनुसार मेसेज ठेवते. व्हॉट्सअ‍ॅप मेसेज फोन ऑफलाइन असेल तर साधारण 30 दिवसांपर्यंत मेसेज सर्व्हरवर ठेवतो. एकदा मेसेज डिलिव्हर झाला की तो सर्व्हरवरून आपोआप डिलीट होतो. एसएमएस  नेटवर्क ऑपरेटर साधारण 2 ते 7 दिवस मेसेज ठेवतात. त्या वेळेत फोन चालू न झाल्यास मेसेज डिलीट होऊ शकतो. ई-मेल अनेक महिने किंवा वर्षानुवर्षे सर्व्हरवर सुरक्षित राहू शकतो.

अब ये मैसेज सर्वर पर कितने समय तक रहते हैं? तो हर सेवा अपने-अपने नियमों के अनुसार मैसेज को स्टोर करती है. अगर फोन ऑफलाइन है, तो WhatsApp आमतौर पर लगभग 30 दिनों तक मैसेज को अपने सर्वर पर रखता है. जैसे ही मैसेज डिलीवर हो जाता है, वह अपने-आप सर्वर से डिलीट हो जाता है. SMS के मामले में, नेटवर्क ऑपरेटर आमतौर पर 2 से 7 दिनों तक मैसेज को सर्वर पर रखते हैं.

अगर इस दौरान फोन चालू नहीं हुआ, तो मैसेज डिलीट हो सकता है. वहीं ई-मेल कई महीनों या फिर सालों तक भी सर्वर पर सुरक्षित रह सकता है.

अगर इस दौरान फोन चालू नहीं हुआ, तो मैसेज डिलीट हो सकता है. वहीं ई-मेल कई महीनों या फिर सालों तक भी सर्वर पर सुरक्षित रह सकता है.

आता इंटरनेट सुरू करताच मेसेज कसे येतात? जेव्हा तुम्ही मोबाईल डेटा ऑन करता किंवा वायफायला कनेक्ट होता  तेव्हा तुमचा फोन संबंधित सर्व्हरला संकेत देतो –

अब इंटरनेट चालू करते ही मैसेज कैसे आते हैं? जब आप मोबाइल डेटा ऑन करते हैं या Wi-Fi से कनेक्ट होते हैं, तो आपका फोन संबंधित सर्वर को संकेत देता है. ‘मैं अब ऑनलाइन हूं, मेरे पेंडिंग मैसेज भेज दो.’ इसके बाद सर्वर तुरंत ही वहाँ स्टोर किए गए सभी मैसेज आपके फोन पर भेज देता है. इसी वजह से कई बार इंटरनेट चालू करते ही एक साथ ढेर सारे मैसेज आने लगते हैं.

जर बराच काळ मोबाईल किंवा इंटरनेट बंद ठेवलं तर काही मेसेज एक्सपायर होतात व्हॉट्सअ‍ॅपवर Message not delivered असा मेसेज दिसू शकतो. पाठवणाऱ्याला मेसेज पुन्हा पाठवावा लागतो.

अगर मोबाइल या इंटरनेट लंबे समय तक बंद रहता है, तो कुछ मैसेज एक्सपायर हो जाते हैं. ऐसे में WhatsApp पर ‘Message not delivered’ लिखा हुआ दिखाई दे सकता है. तब मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को वही मैसेज दोबारा भेजना पड़ता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

January 04, 2026, 11:48 IST

hometech

इंटरनेट बंद होने पर फोन में नहीं आते मैसेज तो फिर कैसे और कहां सेव होते हैं?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj