मोबाइल या इंटरनेट बंद होने पर कोई मैसेज भेजता है तो वह फोन में नहीं आते तो फिर बीच में कैसे और कहां सेव होते हैं?

Last Updated:January 04, 2026, 11:48 IST
जब मोबाइल या इंटरनेट बंद होता है तब WhatsApp, SMS, Instagram और Email मैसेज कहां रहते हैं? कितने दिन तक सर्वर पर सुरक्षित रहते हैं और इंटरनेट चालू होते ही एक साथ कैसे आते हैं.
मोबाइल फोन हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. WhatsApp, SMS, Instagram, Facebook, Email जैसे कई सोर्स से हम रोज़ाना ढेरों मैसेज भेजते और प्राप्त करते हैं. लेकिन कभी मोबाइल डेटा बंद होता है, कभी Wi-Fi उपलब्ध नहीं होता या कभी फोन पूरी तरह बंद रहता है. ऐसे में जब बाद में फोन या इंटरनेट चालू किया जाता है, तो उस दौरान आए हुए सारे मैसेज एक साथ मिलने लगते हैं.

तब मन में यह सवाल उठता है कि जब फोन या इंटरनेट बंद था, उस समय ये मैसेज आखिर कहां रहते हैं? और जैसे ही इंटरनेट चालू होता है, ये मैसेज अचानक कैसे आ जाते हैं?

जब इंटरनेट बंद होता है, तब आने वाले मैसेज आपके फोन में सेव नहीं होते, बल्कि संबंधित कंपनी के सर्वर पर सुरक्षित रखे जाते हैं. उदाहरण के लिए, WhatsApp पर आए मैसेज WhatsApp के क्लाउड सर्वर पर सेव होते हैं, Instagram या Facebook के मैसेज Meta कंपनी के सर्वर पर रहते हैं, SMS या साधारण मैसेज आपकी मोबाइल नेटवर्क कंपनी के सर्वर पर रखे जाते हैं.
Add as Preferred Source on Google

दूसरी तरफ Email, Gmail, Yahoo या Outlook के मेल सर्वर पर जाते हैं. आसान शब्दों में कहें तो, जैसे आपका घर बंद होने पर आने वाले पत्र पोस्ट ऑफिस में रखे जाते हैं, ठीक उसी तरह इंटरनेट बंद रहने के दौरान आए मैसेज सर्वर पर सुरक्षित रखे जाते हैं.

अब ये मैसेज सर्वर पर कितने समय तक रहते हैं? तो हर सेवा अपने-अपने नियमों के अनुसार मैसेज को स्टोर करती है. अगर फोन ऑफलाइन है, तो WhatsApp आमतौर पर लगभग 30 दिनों तक मैसेज को अपने सर्वर पर रखता है. जैसे ही मैसेज डिलीवर हो जाता है, वह अपने-आप सर्वर से डिलीट हो जाता है. SMS के मामले में, नेटवर्क ऑपरेटर आमतौर पर 2 से 7 दिनों तक मैसेज को सर्वर पर रखते हैं.

अगर इस दौरान फोन चालू नहीं हुआ, तो मैसेज डिलीट हो सकता है. वहीं ई-मेल कई महीनों या फिर सालों तक भी सर्वर पर सुरक्षित रह सकता है.

अब इंटरनेट चालू करते ही मैसेज कैसे आते हैं? जब आप मोबाइल डेटा ऑन करते हैं या Wi-Fi से कनेक्ट होते हैं, तो आपका फोन संबंधित सर्वर को संकेत देता है. ‘मैं अब ऑनलाइन हूं, मेरे पेंडिंग मैसेज भेज दो.’ इसके बाद सर्वर तुरंत ही वहाँ स्टोर किए गए सभी मैसेज आपके फोन पर भेज देता है. इसी वजह से कई बार इंटरनेट चालू करते ही एक साथ ढेर सारे मैसेज आने लगते हैं.

अगर मोबाइल या इंटरनेट लंबे समय तक बंद रहता है, तो कुछ मैसेज एक्सपायर हो जाते हैं. ऐसे में WhatsApp पर ‘Message not delivered’ लिखा हुआ दिखाई दे सकता है. तब मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को वही मैसेज दोबारा भेजना पड़ता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 04, 2026, 11:48 IST
hometech
इंटरनेट बंद होने पर फोन में नहीं आते मैसेज तो फिर कैसे और कहां सेव होते हैं?



