भाई करेगा देश की सेवा तो बहन सुनाएगी कोर्ट में फैसला, शिवम बना लेफ्टिनेंट और शिवांगी बनी जज

हाइलाइट्स
गया में भाई शिवम और बहन शिवांगी ने रच दिया इतिहास.बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर बहन शिवानी बनीं जज.NDA पास कर भाई शिवम लेफ्टिनेंट बनकर करेंगे देश सेवा.
गया. मेहनत और लगन एक न एक दिन रंग लाती है और ऐसा ही कर दिखाया है गया जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले शिवम आनंद और उनकी बहन शिवांगी ने. बहन शिवांगी की कुछ दिन पहले ही बिहार न्यायिक सेवा में 11वां स्थान लाकर जज बनी है और 14 दिसंबर को देहरादून में कड़ी ट्रेनिंग करने के बाद पास आउट होकर शिवम आनंद लेफ्टिनेंट बन गए हैं, इसके साथ ही घर में खुशियां ही खुशियां आ गई.
शिवम आनंद पहले प्रयास में ही 2020 में एनडीए कंप्लीट कर पुणे के खाड़गवासला से 2023 में पास आउट हुए. इसके बाद आईएमए देहरादून में 1 साल का कड़ी ट्रेनिंग ली. फिर 14 दिसंबर को पास आउट होकर वह लेफ्टिनेंट बन गए. शिवम आनंद के पास आउट कार्यक्रम में देहरादून में उसके नाना महेश कुमार शर्मा माता श्वेता कुमारी बहन शिवांगी उसके पास आउट कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
बता दें कि शिवम आनंद और शिवांगी के पिता स्वर्गीय मनोज कुमार अधिवक्ता कि पहले ही निधन हो चुका है. इसलिए, ये अपनी मां के साथ अपने गया स्थित मानपुर के लक्खीबाग में नाना के यहां सभी रहते थे और पढ़ाई करते थे. फिलहाल उनका पैतृक गांव गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के राजाहरि गांव है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार न्यायिक सेवा का रिजल्ट निकला था जिसमें बहन शिवांगी का 11वां स्थान आया था और वह न्यायाधीश बनीं. भाई के लेफ्टिनेंट करने के कुछ दिन पहले ही बहन जज बनी थी. शिवम आनंद के छोटे नाना कांग्रेस नेता विजय कुमार मिठ्ठू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम संपूर्ण परिवार गौरवान्वित हो रहे हैं.
Tags: Gaya latest news, Inspiring story, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 07:14 IST