जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से अगर कैश मिला तो गया कहां? फायर ब्रिगेड से लेकर पुलिस तक, सब हैं खामोश!

Last Updated:March 22, 2025, 20:22 IST
Justice Yashwant Varma News: दिल्ली हाई कोर्ट के जज, जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से बड़े पैमाने पर नकदी मिलने की रिपोर्ट्स से हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस हो या फायर सर्विस के अधिकारी, बरामद कैश को लेकर चुप्पी सा…और पढ़ें
जस्टिस यशवंत वर्मा (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
जस्टिस वर्मा के घर से नकदी मिलने की रिपोर्ट्स पर छाई चुप्पी.आग लगने की घटना के बाद जस्टिस वर्मा कोर्ट में नहीं बैठे.दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया.
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर 14 मार्च को आग लगने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर इस घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट जिसमें वहां बड़ी मात्रा में कैश मिलने का दावा किया गया था. लेकिन, अब तक न तो दिल्ली पुलिस और न ही फायर ब्रिगेड ने इस मामले पर कोई स्पष्ट बयान दिया है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर वहां कैश था, तो वह गया कहां? इस मामले पर जब ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने जस्टिस वर्मा या उनके स्टाफ से संपर्क साधा, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
कोर्ट में नहीं बैठे जस्टिस यशवंत वर्मा
घटना के बाद से जस्टिस वर्मा कोर्ट में अनुपस्थित रहे. चीफ जस्टिस डी.के. उपाध्याय ने इस मामले को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोर्ट “इस पूरे मामले को लेकर जागरूक” है. वरिष्ठ वकील अरुण भारद्वाज ने चीफ जस्टिस की बेंच के सामने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, “आज की घटना ने हममें से कई लोगों को व्यथित किया है. कृपया प्रशासनिक स्तर पर कुछ कदम उठाएं ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों और न्यायपालिका की सच्चाई बनी रहे. हम हिल गए हैं, निराश हैं.” इस पर चीफ जस्टिस उपाध्याय ने कहा, “हम सब जागरूक हैं.” भारद्वाज ने आगे कहा कि वह अपने साथी वकीलों की भावना व्यक्त कर रहे हैं. वहीं,
घर से मिले कैश पर साधी चुप्पी!
दिल्ली फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस दोनों ही इस घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. दिल्ली फायर सर्विस की रिपोर्ट में सिर्फ इतना लिखा गया कि आग “स्टेशनरी और घरेलू सामान” में लगी थी. दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि उनकी टीम ने आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया था. लेकिन जब उनसे जस्टिस वर्मा के आवास पर कैश मिलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “इस बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है.”
द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 14 मार्च को रात 11:30 बजे जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने फायर ब्रिगेड और लोकल पुलिस को आग की सूचना दी थी. एक अन्य सूत्र ने बताया, “जानकारी मिलते ही तुगलक रोड पुलिस स्टेशन की एक टीम और दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.” दिल्ली फायर सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार, सफदरजंग फायर स्टेशन को रात 11:35 बजे कॉल मिली थी.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली, इसलिए सिर्फ एक डीडी एंट्री (डेली डायरी एंट्री) की गई.
कौन हैं जस्टिस यशवंत वर्मा?
जस्टिस वर्मा को 11 अक्टूबर 2021 को दिल्ली हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह इलाहाबाद हाई कोर्ट में सात साल तक जज रहे थे. दिल्ली हाई कोर्ट में वह 11 से ज्यादा कमेटियों का हिस्सा हैं, जिसमें “एडमिनिस्ट्रेटिव एंड जनरल सुपरविजन कमेटी” और “फाइनेंस एंड बजट कमेटी” शामिल हैं. इसके अलावा, वह दिल्ली इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर और दिल्ली हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी के चेयरमैन भी हैं. 2018 में, उन्होंने डॉ. कफील खान को जमानत दी थी, जिन्हें यूपी सरकार ने मेडिकल लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया था.
दिल्ली हाई कोर्ट में अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में, जस्टिस वर्मा ने कई महत्वपूर्ण टैक्स मामलों पर फैसले दिए हैं. इनमें से एक बड़ा मामला कांग्रेस पार्टी के खिलाफ इनकम टैक्स री-असेसमेंट कार्यवाही को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने का था.
अब इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि जस्टिस वर्मा के आवास से कथित रूप से बरामद कैश का क्या हुआ?
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 22, 2025, 20:17 IST
homenation
जस्टिस वर्मा के घर अगर कैश मिला तो गया कहां? स्टाफ से लेकर पुलिस तक, सब खामोश!