कूलर पड़ गया है ठप तो जरूर चेक कर लें ये 2 चीज़ें, फेंकने लगेगा ठंडी हवा, कमरा होगा कूल-कूल
गर्मी इस कदर पड़ रही है कि हर कोई कूल-कूल रहने के तरीके तलाश कर रहा है. ऐसी तेज धूप होने लगी है कि कूलर, एसी ने भी काम करना बंद कर दिया है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि कूलर के सामने होने पर भी ठंडी हवा नहीं लग रही होती है. तो अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो ऐसा कई कारण से हो सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे कुछ चीज़ों को देख कर इसे ठीक किया जा सकता है. कई बार कूलर की घास धूल मिट्टी के कारण ब्लॉक हो जाती है. अगर घास में हवा पास होने की जगह नहीं रहेगी तो हवा ठीक से नहीं आ पाएगी और न ही उसमें से ठंडी हवा मिलेगी.
किसी भी कूलर से ठंडी हवा के लिए घास के बीच-बीच स्पेस होना बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार ये धूल के कारण जम जाती हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि कूलर की घास अगर पुरानी हो गई हो तो उसे चेंज कर लें. नहीं तो जेट क्लीनिंग वाले पाइप से घास को धो लें.
ये भी पढ़ें- AC चलाने में 90% लोग करते हैं ये 4 गलतियां, तभी तो लग जाती है आग, शॉर्ट सर्किट का भी खतरा!
दूसरी जो चीज़ आपको ध्यान में रखनी है वह ये है कि हो सकता है कि कूलर को आपने कमरे के अंदर रख लिया हो. तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि कूलर आखिर रखा कहां गया है. कूलर को कभी भी बंद जगह पर नहीं रखना चाहिए. कूलर तभी ठंडा करता है जब बाहर की हवा को खींच कर अंदर फेंकता है.
तो अगर आप कूलर को कमरे के अंदर रखेंगे तो अंदर की हवा सर्कूलेट करता रहेगा, और हवा ठंडी नहीं आएगी. बल्कि इससे कमरे में और भी ज्यादा ह्यूमिडिटी बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी
नोट कर लें ये बातें-इसके अलावा एक छोटी सी चीज़ पर भी ध्यान दिया जा सकता है, जिससे कि ठंडी हवा मिल जाए. जब भी कूलर चलाएं तो कोशिश करें कि थोड़ी देर पंप चला कर छोड़ दें.
इससे ये होगा कि जब घास पूरी तरह भीग जाएगी और फिर आप इसका फैन ऑन करेंगे तो हवा सूखी और गर्मी नहीं बल्कि ठंडी-ठंडी आने लगेगी. हालांकि आपको ये जरूर ध्यान में रखना है कि अगर मौसम में नमी है तो कूलर ठीक से ठंडा नहीं कर पाता है.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 11:28 IST