महाराणा की नगरी में मानसून की मौज, अभी नहीं आए तो कभी न ले पाएंगे बारिश का मजा
उदयपुर. मानसून सीजन शुरू हो चुका और इसे देखकर टूरिज्म में भी हरियाली की उम्मीदें जागी हैं. फिलहाल वीकेंड पर्यटकों से गुलजार है. होटलों ने मानसून पैकेज ऑफर दिए हैं.इनमें दो दिन उदयपुर और दो दिन कुंभलगढ़ में ठहरने-खाने के अलावा मानसून के दौरान सैर के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन को जोड़ा गया है. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि जुलाई माह की शुरुआत से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा.
टूर गाइड जीवन सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि होटलों ने मानसून में सैर के लिए 4 रात और 5 दिन के पैकेज ऑफर किए हैं. इनमें दो रात उदयपुर और दो रात कुंभलगढ़ में स्टे होगा.कीमत 15 से 20 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है.इसमें खाना-पीना, ठहरना और यात्रा शामिल है. इसके अलावा हिल स्टेशन रायता हिल्स, अलसीगढ़, उबेश्वरजी की सैर भी कराई जाएगी.यहां मानसून सीजन में झरने भी चलते हैं.
होटल-रिसॉर्ट-विला में बुकिंग फुल हैट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि अभी गुजरात, एमपी, महाराष्ट्र और दिल्ली से सबसे ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं. होटल संस्थान दक्षिण राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि वीकेंड पर लेक साइड होटलों के अलावा रिसॉर्ट-विला में बुकिंग फुल है.
मानसून में पर्यटकों को मिलेगा बढ़ावाराजस्थान टूरिज्म और केंद्र सरकार के इनक्रेडिबल इंडिया की ओर से मार्केटिंग की जा रही है. इसमें उदयपुर में घूमने के लिए मानसून को सबसे अच्छा समय बताया जा रहा है. इसमें कहा गया है. बारिश में यहां हरी-भरी पहाड़ियां आकर्षित करती हैं. यहां रोड ट्रिप का यह सबसे सही समय है. उदयपुर से नाथद्वारा, कुंभलगढ़ और माउंट आबू तक रोड ट्रिप में सुंदर पहाड़ और घने जंगल दिखाई देते हैं. झरने भी शुरू हो जाते हैं. हाईवे पर चलते समय ऐसा लगता है मानो बादल ठहर गए हैं. इस हाईवे को प्रदेश में मोस्ट सिनिक व्यू कहा जाता है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 11:49 IST