If the liver is fatty then avoid eating late at night | Fatty Liver: लिवर फैटी है तो आज ही बदल लें अपनी ये आदत, मोटा अनाज ज्यादा खाएं
जयपुरPublished: Jul 08, 2023 06:54:27 pm
बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, उनमें से एक है फैटी लिवर (fatty liver)। जब लिवर में ज्यादा वसा जमा हो जाती हैं तो व्यक्ति इस रोग से ग्रसित हो जाता है। लिवर पाचन तंत्र का अहम हिस्सा है। फैटी लिवर (fatty liver) की बीमारी दो तरह की होती है।
बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, उनमें से एक है फैटी लिवर (fatty liver)। जब लिवर में ज्यादा वसा जमा हो जाती हैं तो व्यक्ति इस रोग से ग्रसित हो जाता है। लिवर पाचन तंत्र का अहम हिस्सा है। फैटी लिवर (fatty liver) की बीमारी दो तरह की होती है। एल्कोहॉलिक फैटी लिवर (alcoholic fatty liver) व नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर (non alcoholic fatty liver)। फैटी लिवर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसमें डॉक्टरी सलाह की आवश्यकता होती है। इसको दूर करने के लिए आयुर्वेद में भी कुछ विशेष बातों पर ध्यान देने के बारे में बताया गया है।