Sports

salman butt slams pakistan cricket says india sending 2 team at same time but not possible for pak

सलमान बट ने कहा कि भारतीय बोर्ड क्रिकेटर की प्रतिभा को तराशते हैं. (Instagram)

सलमान बट ने कहा कि भारतीय बोर्ड क्रिकेटर की प्रतिभा को तराशते हैं. (Instagram)

करियर में 135 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सलमान बट (Salman Butt) ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि जिनके पास इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि वे दो सीरीज एक-साथ खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए ऐसा मुमकिन ही नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बोर्ड से तो बायो-बबल में ही चीजें काबू में नहीं आ रही थीं.

नई दिल्ली. भारत में खिलाड़ियों को तलाशने और उनकी प्रतिभा को तराशने के तौर-तरीकों से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) भी प्रभावित हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है लेकिन इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे होंगे जो श्रीलंका सीरीज का हिस्सा रहेंगे लेकिन टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. बट ने कहा है कि भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और फिर बोर्ड भी उनकी प्रतिभा को तराशने का काम बखूबी करता है. बट ने एक यूट्यूब चैनल से कहा कि जिनके पास इतने खिलाड़ी हैं कि वे दो सीरीज एक-साथ खेल सकते हैं और उन्हें यह भी पता है कि वे दोनों ही जीत भी जाएंगे, तो वही देश ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए ऐसा मुमकिन ही नहीं है. इसे भी पढ़ें, अफरीदी के होने वाले दामाद ने बेबी के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने पूछा अजीब सवाल 36 वर्षीय इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘जिस देश के पास इतने खिलाड़ी हैं कि वे दो सीरीज एक-साथ खेलकर और दोनों ही जीत भी सकते हैं, वही देश ऐसा कर सकते हैं. फिलहाल इंग्लैंड और भारत ही ऐसा कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया भी इस काबिल नहीं दिखता. पाकिस्तान के लिए तो ऐसा मुमकिन ही नहीं है. आप देखिए कि बाबर कहां-कहां जाएंगे एक ही दिन में, रिजवान और शाहीन अफरीदी कहां-कहां खेलेंगे.’उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी घरेलू क्रिकेट तो हो ही नहीं रही है, जमीनी स्तर पर (Grassroot) क्रिकेट भी नहीं है. फिलहाल तो कोविड-19 ने हालात ऐसे खराब कर दिए हैं. जो मौजूदा हालात हैं, आपकी जमीनी स्तर पर क्रिकेट, आपके खेल संघ जो सब-कुछ नीचे के स्तर से शुरू होने वाला था, वो तो अब संभव ही नजर नहीं आता है. आपसे तो बायो-बबल में ही चीजें काबू में नहीं आ रही हैं तो बाकी सब तो संभव होगा ही नहीं.’

Youtube Video

बट ने भारतीय क्रिकेट के काम करने की तारीफ करते हुए कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में बोर्ड अपने खिलाड़ियों को बनाते हैं, उन्हें तैयार करते हैं. जब उनका (भारत) घरेलू क्रिकेट हुआ तो 700 से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी बायो-बबल का हिस्सा थे. यह कहां लिखा है दुनिया में कि कम करने से चीज बेहतर हो जाती है. जब सब लोग एक ही काम करना चाह रहे हैं तो जाहिर तौर पर आपको उन्हें बांट देना चाहिए.’
सलमान ने करियर में 33 टेस्ट, 78 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 3 शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से कुल 1889 जबकि वनडे में 8 शतकों और 14 अर्धशतकों की बदौलत कुल 2725 रन दर्ज हैं. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 अर्धशतक लगाए और कुल 595 रन बनाए.





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj