If the police suddenly knocks on your door, don’t panic, just show these documents, know what the matter is

Last Updated:May 03, 2025, 14:53 IST
Pali News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाली पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पाली में 750 मकानों में दस्तावेज चेक किए गए. एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर पुलिस अलर्ट मोड पर है.X
पाली पुलिस का सर्च अभियान
पाली. अगर आपके घर पर अचानक से पुलिस दस्तक देती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में अपनी अहम भूमिका को निभा रही है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के बाद से जारी दिशा निर्देश की पालना में पाली पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है. पुलिस डोर-टू-डोर जाकर 750 से अधिक मकानों में रहने वाले लोगों के दस्तावेज को चेक करने का काम कर चुकी है. शहर में संदिग्ध लोगों और बस्तियों तक पुलिस पहुंच रही है. पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं बाहरी देश का नागरिक तो छुपकर नहीं रह रहे हैं जिसको लेकर लोगों के आधार कार्ड भी चेक किए जा रहे हैं.
एसपी के निर्देश पर पिछले कुछ दिनों से पाली पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर से लेकर हाईवे की होटल, ढाबों की चेकिंग की जा रही है. वहां कोई संदिग्ध व्यक्ति रुक तो नहीं रहा है, इसका भी पूरा डाटा खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का यह अभियान आगामी आदेश तक इसी तरह से जारी रहेगा.
देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने की दिशा में अलर्ट है पुलिसजम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के बाद देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में शहर-शहर में संदिग्ध लोगों और बस्तियों तक पुलिस पहुंच रही है और डॉक्यूमेंट चेक कर रही है. SP चुनाराम जाट के निर्देश पर सीओ सिटी ऊषा यादव, TP नगर थाना प्रभारी भंवरलाल माली पुलिस लाइन और MBC फोर्स के साथ पाली की इंद्रा कॉलोनी पहुंचे. यहां इंद्रा कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी विस्तार और नदी के किनारे बने संजरी नगर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
750 मकानों में रहने वाले लोगों के जांचे दस्तावेजसुबह जल्दी शुरू होने वाला यह सर्च ऑपरेशन दोपहर तक चला. ऑपरेशन में टीम ने डोर टू डोर जाकर करीब 750 मकानों में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई. ताकि पता लगाया जा सके कि यहां कोई अवैध रूप से बाहरी देश का नागरिक तो नहीं रह रहा. टीम ने इस दौरान लोगों के आधार कार्ड चेक किए. यहां कुछ लोग यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के भी मिले. जिनके दस्तावेज चेक किए गए और संबंधित थाना क्षेत्र से उनके बारे में रिकॉर्ड मंगवाया गया.
homerajasthan
Pali News: अचानक घर पर दस्तक दे पुलिस तो घबराए नहीं तुरंत दिखाएं यह दस्तावेज