अगर रात में हो गई है गाड़ी खराब या घर में है कोई काम, तो इस ऐप के जरिए होंगे सारे काम आसान

Last Updated:April 09, 2025, 10:39 IST
इस मिस्त्री ऐप के जरिए घर के सारे काम आसानी से हो सकते हैं. इसमें आपको सिविल कांट्रेक्टर के मिस्त्री, होम सर्विस, ऑटोमोबाइल, और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मिस्त्री और वर्कर्स आपको दोनों मिल जाएंगे. X
मिस्त्री ऐप
हाइलाइट्स
मिस्त्री ऐप से 24/7 मिस्त्री बुक कर सकते हैं.ऐप में सिविल, होम सर्विस, ऑटोमोबाइल मिस्त्री उपलब्ध.गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड करें.
दिल्ली: बहुत बार ऐसा होता है जब हम एक जगह से दूसरी शहर में जाकर शिफ्ट होते हैं, तो हमें वहां का कुछ पता नहीं होता है और हमें कोई काम करवाना रहता है और मिस्त्री की जरूरत पड़ती है, तो इधर-उधर भटकना पड़ता है. वहीं इसके अलावा मान लीजिए कि आप रात को ड्राइविंग कर रहे हैं और आपकी गाड़ी अचानक खराब हो गई, तो गाड़ी रिपेयर करने के लिए भी रात को मिस्त्री जल्दी नहीं मिलते हैं, पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि एक व्यक्ति ने एक ऐसा ऐप और वेबसाइट लांच की है जहां 24/7 अब किसी भी मिस्त्री को ऑनलाइन बुक करके अपने पास बुला सकते हैं, तो चलिए इस ऐप को बनाने वाले व्यक्ति और उसके ऐप की खासियत के बारे में जानते हैं.
दिल्ली के प्रगति मैदान में स्टार्टअप का महाकुंभ लगा था, जहां से भारत के सभी राज्य से छोटे से बड़े एंटरप्रेन्योर ने हिस्सा लिया था. वहीं से एक से एक बढ़कर बिजनेस आइडिया और प्रोडक्ट इस महाकुंभ में लाया गया था. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. वहीं महाकुंभ में उदयपुर के रहने वाले जगदीश साहू आए थे जहां उन्होंने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि वह एक सिविल कांट्रेक्टर हैं, जो कि 17 सालों से फील्ड में काम कर रहे हैं. उन्होंने शुरू से अब्जॉर्ब किया है कि उनके सेक्टर में मजदूरों को काम ढूंढने में बहुत तकलीफ होती है और लोगों को जल्दी सही टाइम पर मजदूर और मिस्त्री नहीं मिल पाते हैं. इस समस्या को देखते हुए उन्होंने एक मिस्त्री ऐप लॉन्च की है, जहां आपको हर प्रकार के मिस्त्री आसानी से मिल जाएंगे.
इन सेक्टर के मिल जाएंगे मिस्त्री
जगदीश ने बताया इनके मिस्त्री ऐप में आपको सिविल कांट्रेक्टर के मिस्त्री, होम सर्विस, ऑटोमोबाइल, और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मिस्त्री और वर्कर्स आपको दोनों मिल जाएंगे. इस ऐप की खास बात यह है कि यह आपके आसपास के मिस्त्री को लाइव दिखा देगी कि कौन सा मिस्त्री आपके पास है जिसे आप आसानी से बुक कर सकते हैं. वहीं अगर किसी मिस्त्री या वर्कर्स को उनके साथ जुड़ना है, तो इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. आप इस ऐप के जरिए ही आसानी से जुड़ सकते हैं और काम पा सकते हैं.
जानें इस आप की खासियत और इसे कैसे कर सकते हैं डाउनलोड
अगर आपको भी मिस्त्री ऐप डाउनलोड करना हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. वहीं इस ऐप की सबसे खास बातें यह है कि आप अपने आसपास के मिस्त्री को आसानी से बुक करके बुला सकते हैं. साथ ही आप उनके साथ बारगेनिंग करके अपने बजट के हिसाब से उन वर्कर्स और मिस्त्री को काम करने के लिए बुला सकते हैं. अब इसके लिए आपको इधर-उधर भटकना ही पड़ेगा और कम समय में आपका काम भी हो जाएगा. बता दें कि यह ऐप पेन इंडिया काम करती है.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 10:32 IST
hometech
अलादीन के जिन्न से कम नहीं है ये ऐप, हुकुम करते ही हो जाते हैं सारे काम