पति को पटखनी देने वाली पत्नी, विदेश जाने के लिए 10 लाख मांगे तो थाम लिया प्रेमी का हाथ, सन्न रह गए ‘जानू’

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 16:41 IST
Churu News : देहज मांगने वाले पति को उसकी पत्नी ने गजब का सबक सिखाया है. पति और सास ने जब शादी के बाद बहू से 10 लाख रुपये की डिमांड की तो उसने दोनों को ही तगड़ा झटका दे दिया. बहू ने पति को छोड़कर पुराने प्रेमी …और पढ़ें
पायल की शादी हरियाणा में हुई थी. पति जिम ट्रेनर है.
हाइलाइट्स
पत्नी ने पति की दहेज मांग पर पुराने प्रेमी का हाथ थामा।पति और सास ने 10 लाख रुपये की मांग की थी।पायल और सुरेन्द्र अब लिव इन रिलेशन में हैं।
चूरू. देहज की मांग करने वाले पति और सास ससुर सावधान हो जाएं. जरुरी नहीं है कि हर बार पत्नी पति और ससुराल वालों की मांग के आगे घुटने टेक दे. अब पत्नियां बाजी पलटने लग गई है. अगर यकीन नहीं तो इस खबर को पढ़ें. चूरू जिले में एक पतिदेव ने परदेस जाने के लिए पत्नी को दस लाख रुपये पीहर से लाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की. पत्नी ने दस लाख रुपये तो लाकर नहीं दिए उल्टे पति को छोड़कर अपने पुराने प्रेमी का हाथ थाम लिया. अब पतिदेव परेशान होते इधर उधर डोल रहे हैं.
जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के डूंडलोद की पायल भार्गव (28) की महज दो महीने पहले हरियाणा में शादी हुई थी.पति जिम ट्रेनर है. उसकी विदेश जाने की इच्छा थी. वह इस इच्छा की पूर्ति अपनी पत्नी से जरिये पूरा करना चाहता था. पायल भार्गव का आरोप है कि इसके लिए उससे शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जाने लगी. 10 लाख रुपये के लिए उससे मारपीट की जाने लगी.
पायल ने सुरेन्द्र से दुख साझा किया तो वह भी पिघल गयापति के साथ ही सास और नानी सास भी मिल गई. सास मारपीट करने लगी तो दुखी होकर पीहर आ गई. पीहर आते ही उसे छह साले छोटे अपने पुराने चूरू निवासी परिचित सुरेन्द्र मेघवाल की याद आई. सुरेन्द्र इलेक्ट्रिशियन है. वह राजियासर मीठा का रहने वाला है. पायल की उससे बातें करने लगी. स्पैन चैट पर घंटों दोनों चैट करते बिताने लग गए. पायल ने सुरेन्द्र से दुख साझा किया तो वह भी भावुक हो गया.
प्रेमी के साथ लिव इन में आई पायल8वीं तक पढ़ी लिखी पायल ने तत्काल पति से छुटकारा पाने का फैसला कर लिया और प्रेमी सुरेन्द्र को अपने दिल की बात बता दी. सुरेन्द्र भी उसके ऑफर को ठुकरा नहीं सका और हामी भर दी. बस फिर क्या था पायल पीहर से निकली और सुरेन्द्र का हाथ थाम लिया. दोनों लिव इन रिलेशन में आ गए। लिव इन को कागज बनवा लिए. लेकिन जिम ट्रेनर पति और ससुराल वालों का थोड़ा खौफ हुआ तो दोनों अब पुलिस के पास पहुंचे और सुरक्षा की मांग की है. पायल का कहना है कि ससुराल वालों ने अब उस पर चोरी का इल्जाम लगा दिया है. उसे और उसके पार्टनर को सुरक्षा चाहिए बस और कुछ नहीं.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 16:41 IST
homerajasthan
पति को पटखनी देने वाली पत्नी, विदेश जाने के लिए मांगे 10 लाख, दिया तगड़ा झटका