Business
कारीगरी हो तो ऐसी! चाहे जैसी हो लकड़ी, बना देते हैं महंगे-महंगे आइटम

वैसे तो यूपी में कारीगरों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब बात फ्री की चीजों से कुछ नया बनाने की आती है, तो उत्तर प्रदेश का नाम सबसे आगे आ जाता है. फिर चाहे वह केले के पेड़ से बनी चीजें हों या गेहूं के डंठल से. और आज हम जिस चीज की बात कर रहे हैं, वह जंगली लकड़ी नरकुल के नाम से जानी जाती है, जिससे यूपी के कारीगर तरह-तरह की चीजें बना रहे हैं. (रिपोर्टः बिन्नू/ बहराइच)