कमबैक हो तो ऐसा…ईशान किशन के विस्फोटक बल्लेबाजी से गदगद हैं पटना के लोग, बोले-बिहार के लाल का जोश है हाई

Last Updated:March 23, 2025, 20:42 IST
Ishan kishan IPL Century: पटना के युवाओं का मानना है कि ईशान किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन से उन सभी को करारा जवाब दिया है, जो उनकी काबिलियत पर सवाल खड़ा कर रहे थे, उनकी इस धमाकेदार पारी ने पटना के क्रिकेट प्रेम…और पढ़ेंX
ईशान किशन की सेंचुरी पर बोले पटना के युवा
हाइलाइट्स
ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में शतक जड़ा.पटना के लोगों ने ईशान की पारी की सराहना की.ईशान किशन ने आलोचकों को करारा जवाब दिया.
पटना. आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में ईशान किशन की धमाकेदार बल्लेबाजी ने उनकी काबिलियत पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है. 11 चौकों और 6 छक्कों की तूफानी शतकीय पारी खेलकर ईशान किशन ने टीम इंडिया में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. उनकी इस शानदार सेंचुरी पर पटना के युवाओं ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.
पटना के युवाओं का कहना है कि ईशान किशन ने अपने प्रदर्शन से उन सभी को जवाब दे दिया है, जो उनकी क्षमताओं पर सवाल उठा रहे थे. ईशान की इस पारी का जश्न पटना के क्रिकेट प्रेमियों का जोश हाई करने वाला रहा.
भारतीय टीम के लिए पक्के दावेदार हैं ईशान किशन
उज्ज्वल कुमार ने बताया कि ईशान किशन बिहार का लाल है. आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार ही होनी चाहिए थी, और इस सीजन का शानदार शुभारंभ ईशान किशन ने किया है. ईशान किशन ने यह सेंचुरी बेहद धमाकेदार तरीके से पूरी की है. इस पर बीसीसीआई को ध्यान देना चाहिए. जिस तरह से ईशान किशन ने आज बल्लेबाजी की है, उससे साफ लग रहा है कि इस बार ऑरेंज कैप पटना ही आएगी. अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो उन्हें भारतीय टीम में जरूर शामिल करना चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को यह बता दिया है कि टी20 टीम में फिक्स कर लीजिए. हालांकि भारत में कई धुरंधर बल्लेबाज हैं, इसलिए मुकाबला टक्कर का रहेगा. अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के बीच टीम इंडिया में शामिल होने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ईशान किशन भारतीय टीम के लिए पक्के दावेदार हैं और हमारे बिहार के लाल हैं.
बैटिंग से आलचकों को दिया करारा जवाब
शशिकांत ने कहा कि ईशान किशन ने आज बहुत अच्छा खेला है. उन्हें ऐसे ही खेलना चाहिए. जिस हिसाब से छक्का और चौका मार रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया में उनको जल्द ही मौका मिलेगा. कमबैक इसी को कहते हैं. उन्होंने अपने बैटिंग से आलोचकों को जवाब दिया है. उन्होंने क्लियर कर दिया है अब मैदान में मार धार होना तय है. एक और युवा ने कहा कि ईशान किशन ने अपने बल्ले से बीसीसीआई को जवाब दिया है. हार्दिक पांड्या के खिलाफ भी खूब हल्ला हुआ लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चुप करा दिया. ठीक उसी तरह अब ईशान किशन ने भी अपनी बल्लेबाजी से आज सबको चुप करा दिया है. जिस एनर्जी के साथ आज का परफॉर्मेस था, ऐसा लग रहा है कि आने वाले मैच में ऐसे ही गर्दा मचेगा.
एक बिहारी सब पर भारी
स्वराज ने कहा कि सीधे शब्दों में कहा जाए तो ‘एक बिहारी सब पर भारी’. इस बात को ईशान किशन ने साबित कर दिया है. लोग कहते हैं कि बीसीसीआई ने ईशान किशन का साथ नहीं दिया, नहीं तो वह भी टीम इंडिया में होते. लेकिन, अब बहुत सारे युवा खिलाड़ी उभर रहे हैं, ऐसे में जगह बनाने के लिए इस तरह का प्रदर्शन लगातार होना चाहिए. पहले के मुकाबले अब कंपीटिशन काफी बढ़ गई है. जब भी मौका मिले, अपनी काबिलियत साबित करनी पड़ेगी. अपनी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ना चाहिए. यही काम ईशान किशन ने आज किया है. 11 चौके और 6 छक्के लगाना बहुत बड़ी बात है.
ईशान किशन का सेलिब्रेशन आया पसंद
चंद्रकांत कुमार ने कहा कि ईशान किशन शुरू से ही अच्छा खिलाड़ी है. वह बिहार का नाम जरूर रोशन करेंगे. आज की उनकी बल्लेबाजी तो शानदार थी, लेकिन बल्लेबाजी से ज्यादा उनका शतक पूरा करने के बाद का सेलिब्रेशन हमें बहुत पसंद आया. जिस तरह से वह फ्लाइंग किस दे रहे थे, वह क्षण अद्भुत था. बहुत आकर्षक सेलिब्रेशन था, जिसे देखकर मन गदगद हो उठा. भारतीय टीम में कमबैक करने के लिए इससे अच्छा जवाब हो ही नहीं सकता. आगे वह टीम इंडिया में खेलते हुए जरूर दिखेंगे.
पटना के बेटे का जोश हमेशा रहता है हाई
कृष्ण कुमार ने कहा कि ईशान किशन शुरू से ही अच्छा खेलता है, लेकिन बीच में थोड़ा उतार-चढ़ाव आया. पहले मैच में उसका प्रदर्शन धमाकेदार रहा. अगर आने वाले मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन रहा, तो टीम इंडिया में जगह मिलना तय है. वह बिहार से हैं, इसलिए जोश हमेशा हाई रहता है और आज उन्होंने यह दिखा भी दिया. जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी थी, ऐसा लग रहा था जैसे भाई फुल चार्ज होकर वापस लौटा है.
First Published :
March 23, 2025, 20:42 IST
homecricket
ईशान किशन के तुफान में उड़ा राजस्थान रॉयल्स, चौके और छक्के की लगा दी झड़ी