Rajasthan
न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो तो ऐसा! जयपुर की ये चौपाटी बनी फूड लवर्स की पहली पसंद

New Year Party Jaipur: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर की चौपाटी फूड लवर्स के बीच खास पहचान बना चुकी है. यहां एक ही जगह जयपुर के लगभग सभी मशहूर स्ट्रीट फूड जैसे पाव भाजी, गोलगप्पे, चाट, कुल्फी और देसी मिठाइयों का स्वाद मिलता है. शाम होते ही रोशनी, संगीत और खाने की खुशबू माहौल को पार्टी जैसा बना देती है. दोस्तों और परिवार के साथ न्यू ईयर एंजॉय करने के लिए यह चौपाटी सबसे बेहतरीन विकल्प मानी जाती है.



