अगर ये 5 एक्टर कह देते ‘हां’, सलमान खान कभी नहीं बन पाते सुपरस्टार! 35 साल बाद झलका दर्द
01
58 साल के हो चुके सलमान खान आज दर्शकों पर राज करते हैं. वह तीन दशक से सिनेमा की दुनिया पर राज कर हैं. इस दौरान उन्होंने कई सारी हिट-सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर और फ्लॉप फिल्में दीं. हालांकि उनके दिल के सबसे करीब फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ है. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बातें की. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सलमान ने फिल्म के फेमस गाने ‘कबूतर जा जा’ गाने की शूटिंग के दिनों को याद किया. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा- मैं तब करीब 18 वर्ष का था और ‘कबूतर जा जा’ गाने की शूटिंग एक यादगार पल था. एक ऐसा पल, जब मुझे अचानक महसूस हुआ कि यह किरदार मेरे लिए ही है. मैं अपने लिए बड़ी फिल्मों में बड़े रोल में कल्पना ही नहीं कर पाता था, लेकिन वो पल पहली बार था, जब मुझे वास्तव में लगा कि हां, मैं यह कर सकता हूं. मेरी आंखों में आंसू आ गए थे.