फोन में मिली ये आपत्तिजनक चीजें तो नतीजा होगा बहुत बुरा, तुरंत कालर पकड़ लेंगे कानून के लंबे हाथ, फिर…

Last Updated:September 24, 2024, 12:50 IST
आपके पास फोन आ जाने का मतलब ये बिलकुल नहीं होता है कि आप जो चाहें अपने हिसाब से करने लगे. बहुत कम लोग ऐसे हैं जो ये जानते होंगे कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें लोग फोन का इस्तेमाल करके करते है. ये ऐसी एक्टिविटी होती हैं जो बहुत भारी पड़ सकती है.
सभी के हाथों में मोबाइल आ जाने से हर कोई खुद को आज़ाद समझता है और जो दिल चाहता है वह करता है. टेक्नोलॉजी के एडवांड होने से लोगों को फायदा तो हो ही रहा है, लेकिन इसके साथ कई नुकसान भी देखने को मिलते हैं. हैकिंग का खतरा, बैंक अकाउंट से छेड़छाड़, झांसे में लेकर लोगों से पैसे ऐंठना और यहां तक की चाइल्ड पॉर्नोग्राफी में भी बढ़ोतरी देखी गई है. फोन पर हम तमाम तरह की एक्टिविटी करते हैं और हमें लगता है कि जो कुछ हम कर रहे हैं वह हमारे अलावा किसी को नहीं पता चलेगा, लेकिन आपको सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने फोन पर कुछ भी गलत या गैरकानूनी करते हुए पाए जाते हैं तो आप कानून से बच नहीं सकते हैं, और कुछ मामलों में तो जेल भी हो सकती है. आइए जानते हैं कौन सी चीज़ों को कभी भी फोन पर नहीं करना चाहिए…

सबसे पहले आता है Child pornography, सुप्रीम कोर्ट ने इसपर साफ कह दिया है कि किसी भी तरह की चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की इजाजत नहीं है, और इसके आरोपी को 3 से 7 साल तक की जेल हो सकती है. चाइल्ड पॉर्नोग्राफी देखना पॉक्सो एक्ट के तहत आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है.

बम बनाने का तरीका- अगर आप मजाक में भी गूगल पर बम बनाने का तरीका तलाश करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. गूगल ऐसे सर्च को गंभीरता से लेता है और यूज़र्स के IP एड्रेस को सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर करता है. इसमें शामिल व्यक्ति के बारे में संदेह पैदा होता है, और पकड़े जाने पर जेल जाने का खतरा भी रहता है.

पायरेसी- फिल्म पायरेसी सख्त कानूनों के अधीन है, और इस तरह गूगल या किसी दूसरे प्लेटफॉर्म से पायरेटेड फिल्में डाउनलोड करना गैरकानूनी है. इससे बचना चाहिए. फिल्म पायरेसी में शामिल होने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं और लाखों का जुर्माना भी लग सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर).

किसी की परमिशन के बिना उसकी फोटो या वीडियो शेयर करना न सिर्फ प्राइवेसी का उल्लंघन है बल्कि अपराध भी है. इस कार्रवाई के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिसमें जेल जाने की संभावना भी शामिल है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
September 24, 2024, 12:23 IST
hometech
फोन में मिली ये आपत्तिजनक चीजें तो नतीजा होगा बुरा, तुरंत कालर पकड़ लेगा कानून



