Health
बच्चों में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान! चाइल्ड स्पेशलिस्ट से लें सलाह, हो सकती है यह बीमारी
03
बच्चों के पेट में मुख्य रूप से टेपवार्म्स, राउंड वार्म्स, पिन वार्म्स, थ्रेडवार्म्स देखने को मिलता है. साथ ही इसके ऐसे कई लक्षण हैं, जिनसे हम यह जान सकते हैं कि बच्चों के पेट में कीड़े हैं या नहीं. जैसे बार-बार थूकना, मलद्वार के पास खुजली होना, पेट दर्द होना, बच्चों का अचानक से पतला मोटा होना, थकान, चिड़चिड़ापन आदि आना.