‘अगर यह बहस नहीं होती…’, बॉलीवुड में इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर का खेल? चर्चा में आया कार्तिक आर्यन का बयान

नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आएंगी. हाल ही में कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में चल रही इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर की बहस पर खुलकर बात की. कार्तिक का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से वह अब इन सब बातों से आगे निकल चुके हैं, लेकिन वह न्यूकमर्स के लिए आवाज उठाते रहेंगे.
फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘अगर यह बहस नहीं होती, तो लोग बाहरी लोगों के संघर्ष को कभी समझ ही नहीं पाते. जब कोई बड़ा फिल्ममेकर किसी को लॉन्च करता है, तो उनका सफर पहले से ही एक बहुत ऊंचे लेवल से शुरू होता है. जबकि बाहर से आने वालों के पास न तो पैसा होता है, न ही वैसी पहचान और न ही बड़े लोगों तक पहुंच.’
फिल्ममेकर्स नए चेहरों को दे रहे हैं मौका
टैलेंटेड लोगों को मौका न मिल पाने के मुद्दे पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि उन्होंने खुद ऐसे कई लोग देखे हैं, जो बाहर से आए और वापस चले गए क्योंकि उनके लिए यहां चीजें सही नहीं बैठ पाईं. हालांकि, कार्तिक ने माना कि फिल्ममेकर्स अब नए चेहरों को मौका दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आज भी विज्ञापन, सोशल मीडिया की ताकत और फिल्मों के चुनाव में भेदभाव होता है. उन्होंने कहा कि ये असल अंतर हैं, जो दिखाई देते हैं. उन्होंने आगे बताया कि वह आज बहुत शुक्रगुजार हैं कि वह अपनी पसंद की फिल्में चुन पा रहे हैं, क्योंकि कई सालों तक उनके सामने जो भी काम आया, उन्होंने उसे 200 फीसदी दिया है.
साल 2011 में कार्तिक आर्यन ने किया था डेब्यू
कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘आकाश वाणी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘लव आज कल’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘शहजादा’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘चंदू चैंपियन’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.
25 दिसंबर को रिलीज हो रही है कार्तिक आर्यन की फिल्म
अब कार्तिक आर्यन रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में देखेंगे, जो आज यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अनन्या पांडे, जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा कार्तिक आर्यन के पास मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘नागजिला’ भी है. यह मूवी 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वह अनुराग बसु की एक फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है.



