अगर ऐसा हुआ तो क्रिकेट छोड़ दूंगा…पाकिस्तान के कप्तान ने दी खुली चुनौती

Last Updated:April 12, 2025, 18:37 IST
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी टूटी फूटी इंग्लिश के लिए ट्रोलिंग पर कहा कि उन्हें कोई शर्म नहीं है. उन्होंने शिक्षा पूरी नहीं करने का अफसोस जताया और कहा कि उनकी प्राथमिकता क्रिकेट है.
पाकिस्ताान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा अंग्रेजी नहीं आना शर्म की बात नहीं होती
हाइलाइट्स
रिजवान ने टूटी फूटी इंग्लिश पर ट्रोलिंग का जवाब दिया.रिजवान ने कहा, अंग्रेजी नहीं आती, शर्म नहीं.रिजवान ने पढ़ाई पूरी नहीं करने का अफसोस जताया.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को उनकी टूटी फूटी इंग्लिश के लिए हमेशा ही ट्रॉल किया जाता है. इस बार उन्होंने अंग्रेजी में अच्छी तरह से बात ना कर पाने के सवाल पर सीधा जवाब दिया. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में खेल रहे रिजवान से पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया ट्रोलिंग का उन पर असर पड़ता है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई शर्म नहीं है कि वह अंग्रेजी ठीक से नहीं बोल पाते.
रिजवान ने पत्रकार के सवाल का खुलकर जवाब देते हुए कहा, “मुझे सोशल मीडिया ट्रोलिंग की परवाह नहीं है. मुझे एक बात पर गर्व है कि जो भी मैं कहता हूं, दिल से कहता हूं. मुझे अंग्रेजी नहीं आती. मुझे सिर्फ इस बात का अफसोस है कि मैंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है. मुझे एक प्रतिशत भी शर्म नहीं है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होते हुए भी अंग्रेजी नहीं बोल पाता,”
32 साल के रिजवान को इस बात का अफसोस है कि उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की. उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता पाकिस्तान के लिए खेलना है, न कि अंग्रेजी के प्रोफेसर बनना. उन्होंने आगे कहा, “मुझसे क्रिकेट की मांग है, अंग्रेजी की नहीं. इस बात का अफसोस है कि मैंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की इसलिए मुझे अंग्रेजी बोलने में कठिनाई होती है. पाकिस्तान मुझसे अंग्रेजी की मांग नहीं कर रहा है, अगर ऐसा होता तो मैं क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाता, लेकिन मेरे पास इतना समय नहीं है,”
संघर्ष कर रहे रिजवान रिजवान का बल्ले से प्रदर्शन हाल के दिनों में अच्छा नहीं रहा है. ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी के बाद वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जल्दी बाहर होना पड़ा. इसके बाद इंग्लैंड में पाकिस्तान को सीरीज में सफाया झेलना पड़ा. वनडे सीरीज में उन्होंने तीन पारियों में कुल 72 रन बनाए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 18:37 IST
homecricket
अगर ऐसा हुआ तो क्रिकेट छोड़ दूंगा…पाकिस्तान के कप्तान ने दी खुली चुनौती