Rajasthan
बीज बोने से पहले अगर ये नहीं किया, तो घट जाएगी उपज का आधा हिस्सा! कृषि विभाग ने दी ये सलाह – हिंदी

बीज बोने से पहले अगर ये नहीं किया, तो घट जाएगी उपज का आधा हिस्सा!
Agriculture Tips: रबी सीजन की तैयारी जोरों पर है, ऐसे में कृषि विभाग किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए विशेष सुझाव दे रहा है. विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि रबी की फसल की बुआई से पहले बीज उपचार अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसान समय रहते अपने बीज का सही तरीके से उपचार कर सकें. उन्होंने कहा कि बीज उपचार न केवल फसलों को रोग और कीटों से बचाता है, बल्कि इससे अंकुरण दर और उत्पादन में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होती है. बीज उपचार करने से बीज फफूंदनाशी या कीटनाशी दवाओं की परत से सुरक्षित रहता है, जिससे फसल की जड़ों पर रोग नहीं लगते.
homevideos
बीज बोने से पहले अगर ये नहीं किया, तो घट जाएगी उपज का आधा हिस्सा!




