If this work is not done then your pension may stop – News18 हिंदी

रवि पायक/भीलवाड़ा: रिटायरमेंट के बाद हर शख्स के लिए उसकी पेंशन इनकम का मुख्य सोर्स होती है. कई बार जानकारी के अभाव में बुजुर्गों की पेंशन कहीं ना कहीं रुक जाती है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पता ही नहीं रहता कि उनकी पेंशन किस कारण रुकी है. ना वह इसका पता लगाते हैं. यह खबर उन सभी पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी पेंशन का घर बैठे सत्यापन करवाना चाहते हैं.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत सभी लाभार्थियों के लिए हर साल दिसंबर महीने में वार्षिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है. यह सत्यापन यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि पेंशन केवल पात्र व्यक्तियों को ही दी जाए और पेंशन योजना का दुरुपयोग न हो. आपको जानकर हैरानी होगी भीलवाड़ा जिले में 71,103 पेंशनर्स ने अभी तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है. यदि वे 29 फरवरी 2024 तक सत्यापन नहीं करवाते हैं, तो उनकी जनवरी माह की पेंशन रुक सकती है.
इस तारीख से पहले कर दे यह लोग सत्यापन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़ ने बताया कि जिले के 71103 लोगों ने अपना सत्यापन नहीं करवाया है. ऐसे में वह पेंशनर्स जो 29 फरवरी 2024 तक वार्षिक सत्यापन नहीं करवा पाते हैं तो उन्हें पिछले महीने यानी कि जनवरी का पेंशन भुगतान नहीं हो पाएगा.
घर बैठे ऐसे करवा सकते हैं सत्यापन
उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़ ने बताया कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है पेंशनर्स फेस रिकॉग्निशन एप द्वारा घर बैठे सत्यापन करवा सकते है. इसके अलावा वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस सहित अन्य ऑनलाइन केंद्रों पर जाकर सभी पेंशनर स्वयं का वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें. ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान, उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पेंशनर के आधार नम्बर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करवा सकते है.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 13:38 IST