पानी बर्बाद किया तो पड़ेगा महंगा, भीलवाड़ा जिले में दो दिन तक जलापूर्ति रहेगी बंद

Last Updated:March 20, 2025, 20:46 IST
भीलवाड़ा में 25-27 मार्च तक चंबल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के तहत पाइपलाइन कार्य के कारण 48 घंटे जलापूर्ति बाधित रहेगी. नागरिकों से पानी बचाने और संचय करने की अपील की गई है.
भीलवाड़ा चंबल परियोजना विभाग
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में 25-27 मार्च तक जलापूर्ति बाधित रहेगी.नागरिकों से पानी बचाने और संचय करने की अपील की गई है.पाइपलाइन कार्य के कारण 48 घंटे का शटडाउन रहेगा.
रवि पायक/भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर और जिलेभर के लोगों को आगामी दो दिनों तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. चंबल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के तहत ग्राम सुवाणा में कोटा रोड स्थित आरोली फिल्टर प्लांट से भीलवाड़ा की ट्रांसमिशन पाइपलाइन को सुवाणा पंप हाउस की 1200 एमएम व्यास ट्रांसमिशन पाइपलाइन से जोड़ने और वाल्व लगाने के कार्य के लिए 48 घंटे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना ने आम जनता से पानी बचाने और व्यर्थ में न बहाने की अपील की है ताकि जल संकट से बचा जा सके.
स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग परियोजना खंड-प्रथम के अधिशाषी अभियंता अवजीत सिंह ने बताया कि चंबल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के तहत फेज-II पैकेज IV में ग्राम सुवाणा स्थित कोटा रोड पर आरोली फिल्टर प्लांट से भीलवाड़ा की ट्रांसमिशन पाइपलाइन को सुवाणा पंप हाउस की 1200 एमएम व्यास ट्रांसमिशन पाइपलाइन से जोड़ने और वाल्व लगाने का कार्य किया जाएगा. इस कारण 25 मार्च सुबह 8 बजे से 27 मार्च सुबह 8 बजे तक 48 घंटे का शटडाउन रहेगा. इस दौरान भीलवाड़ा शहर और जिले में 25 मार्च की शाम से 27 मार्च की शाम तक चंबल की जलापूर्ति बाधित रहेगी. नागरिकों से अपील की गई है कि वे पानी का संचय करें और व्यर्थ में बर्बाद न करें.
शहर वासियों से पानी बचाने की अपीलस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग परियोजना खंड-प्रथम के अधिशाषी अभियंता अवजीत सिंह ने भीलवाड़ा शहर और जिले के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे शटडाउन से पहले पेयजल का उचित भंडारण सुनिश्चित करें और पानी का मितव्ययता से उपयोग करें. चंबल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के तहत पाइपलाइन मिलान और वाल्व लगाने के कारण 25 मार्च सुबह 8 बजे से 27 मार्च सुबह 8 बजे तक 48 घंटे का शटडाउन रहेगा. इस दौरान भीलवाड़ा में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 20:46 IST
homerajasthan
पानी बर्बाद किया तो पड़ेगा महंगा, दो दिन तक नहीं होगी जलापूर्ति