If you also commit such a mistake, you may have to go to jail, see the mistake of this car driver. – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/ जोधपुर:- यातायात नियमो का पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जोधपुर की यातायात पुलिस द्वारा चालान काटने की कार्यवाही की जाती है. उसी के चलते रविवार को जब जोधपुर में एक कार चालक सिग्नल बंद होने के बावजूद भी अपनी कार को काफी आगे ले गया, तो एक यातायात पुलिसकर्मी द्वारा उसको टोका गया. जब इस संबंध में पुलिसकर्मी चालान बनाने लगे, तो कार चालक ने एक बार तो अपनी कार को पीछे लिया और फिर मौका पाकर कार को पुलिस कर्मी से बचाकर भगाने लगा.
पुलिसकर्मी का कार चालक ने घसीटा
इस दौरान दूसरा यातायात पुलिसकर्मी उस कार के बोनट को पकड़कर लटक गया, लेकिन फिर भी कार चालक ने अपनी कार को नहीं रोका और काफी दूर जलजोग चौराहा तक ले जाकर उस यातायात पुलिसकर्मी को नीचे पटक दिया. यह पूरी घटना जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से जलजोग चौराहा के बीच की है.
नोट:- राजस्थान के इस जिले में बनता है 3 तरह का ढोलक, बकरे तथा भैसें की खाल से होता है तैयार, जान लें पूरी विधि
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस पूरी घटना के बाद यातायात पुलिस अधिकारी कार चालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही में जुट गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखने करो मिलेगा कि किस तरह कार चालक बैखोफ होकर पुलिस कर्मी से बचने के लिए कार को भगाकर ले जाता है. गनीमत रही कि इस पूरी घटना के दौरान जब यातायात पुलिस कर्मी नीचे गिरा, तो इस दौरान पीछे से कोई गाडी स्पीड से नहीं आई, वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 13:43 IST