अगर आपके पास भी है यह खास ‘बाइक’ तो रहें सावधान, पुलिस पड़ी है इसके पीछे, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Last Updated:February 27, 2025, 15:50 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं की चिड़ावा थाना पुलिस की नजर अपाचे बाइक पर है. इसके पीछे बड़ा कारण बताया जा रहा है. चिड़ावा थाना पुलिस ने एक ही दिन में सफेद रंग की पांच अपाचे बाइक जब्त की है. जानें क्यों इनके पीछे पड…और पढ़ें
पुलिस ने एक ही दिन में एक ही रंग की पांच बाइक्स जब्त की है.
हाइलाइट्स
झुंझुनूं पुलिस ने 5 सफेद अपाचे बाइक जब्त की.बाइक्स के मालिकों के पास कागजात नहीं मिले.चोरियों में इस्तेमाल हो रही बाइक्स पर पुलिस की कड़ी नजर.
झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना इलाके में बढ़ती चोरियों और चोरियों में इस्तेमाल हो रही संदिग्ध सफेद रंग की अपाचे बाइक पर पुलिस ने अब कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है. पुलिस ने अभियान चलाकर एक ही दिन में 5 अपाचे बाइक्स जब्त की. ये सभी बाइक सफेद रंग की है और सभी का मॉडल भी एक ही है. इन बाइक्स के मालिकों के पास इनके कोई कागजात नहीं मिले हैं. पुलिस इन बाइक्स का पूरा रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.
दरअसल चिड़ावा थाना इलाके में चोरों ने लोगों और पुलिस की नाक में दम कर रखा है. लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है. इस पर पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर रखी है. चोरों की तलाश में पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. इसी दौरान पुलिस को पिचानवां गांव के सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की एक अपाचे बाइक दिखाई दी.
किसी भी बाइक के कागज नहीं मिलेइसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इलाके के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि कहीं भी सफेद रंग की अपाचे बाइक दिखाई दे तो उसकी पूरी जांच की जाए. फिर क्या था पुलिसकर्मी पूरी तरह से अपाचे बाइक की तलाश में जुट गए. इस अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को चिड़ावा थाना इलाके से एक ही दिन में सफेद रंग की 5 अपाचे बाइक जब्त की. इनमें से किसी के मालिक के पास कागजात नहीं थे.
टीमों का गठन कर पुलिस जुटी चोरों की तलाश मेंपुलिस अब इन बाइक चालकों से पूछताछ कर रही है. चिड़ावा थानाप्रभारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि चोरियों की घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्त और दिन में भी चौकस निगाहें रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा टीमों का गठन कर चोरियों के खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं. अपाचे बाइक जब्त की कार्रवाई एएसआई प्रहलाद सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल अमित डाटिका, विकास डारा, योगेश शर्मा, गौरव और जोगेंद्र सिंह ने की है.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 15:50 IST
homerajasthan
अगर आपके पास भी है यह खास ‘बाइक’ तो रहें सावधान, पुलिस पड़ी है इसके पीछे