Rajasthan
अगर आप भी कामना चाहते है मुर्गी पालन से फायदा,तो करे ट्रकिश मुर्गियों का पालन

उदयपुर शहर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय के डॉक्टर लोकेश गुप्ता ने बताया कि टर्किश मुर्गियां के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है. क्योंकि, इसमें रेड मीट और वाइट मीट दोनों के ही गुण होते है. वही एक वयस्क ट्रकिश के मुर्गे का वजन करीब 9 से 10 किलो तक होगा है. जिससे इससे मिट भी अधिक मात्रा में मिलता है.