आप भी पहनते हैं फैशन वाले चश्मे? आंखों पर पड़ सकते हैं भारी, नजर को लेकर पढ़ लें डॉ. की सलाह

खासतौर पर गर्मी में धूप से बचना हो या फैशन की बात हो धूप का चश्मा पहनना आम बात है. आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियां तक ये धूप के चश्मे पहने दिखाई देती हैं. कई बार आंखों की जरूरत तो कई बार स्टाइल को बेहतर करने के लिए लोग इस एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इस फैशन ट्रेंड में बहुत सारे लोग बाजारों में मिलने वाले सस्ते धूप के चश्मों को खरीदकर लगाते रहते हैं, जो 100, 200 से 500-700 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि सस्ते धूप के चश्मे का उपयोग आपकी आंखों के लिए कितना हानिकारक हो सकता है? आईए डॉक्टर से जानते है..
यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सीनियर ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र सिंह कहते हैं कि धूप के चश्मे आमतौर पर आंखों की सुरक्षा के लिए पहने जाते हैं लेकिन आजकल फैशन के चलते मिलने वाले सस्ते धूप के चश्मे अक्सर गुणवत्ता में कमी के कारण खतरनाक हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
आपके शरीर में क्यों बढ़ रहा कोलेस्ट्रॉल? जानकर हो जाएंगे हैरान, गंगाराम के हार्ट स्पेशलिस्ट ने बताया कैसे करें कंट्रोल
अपर्याप्त UV प्रोटेक्शनडॉ. सिंह कहते हैं कि सस्ते चश्मे आमतौर पर उचित या बिल्कुल भी UV प्रोटेक्शन नहीं देते. ऐसे में इन्हें लगाने पर भी आपकी आंखों में खतरनाक अल्ट्रावॉयलेट किरणों का प्रभाव पड़ता रहता है. जिससे आपकी आंखें इन किरणों के संपर्क में आ सकती हैं और इससे आंखों के विजन तक भी खराब असर पड़ता है.
धुंधले लेंससस्ते चश्मों के लेंस में विस्मृति हो सकती है, जिससे नजर धुंधली हो सकती है और थोड़ी देर पहनने के बाद ही आंखों में थकावट महसूस हो सकती है.
खराब निर्माणसस्ते चश्मों का निर्माण गुणवत्ता में कमी के कारण कमजोर होता है, जिससे वे जल्दी टूट सकते हैं और आंखों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते. वहीं इनके जल्द टूटने से आंखों में भी चोट लगने का खतरा होता है. इसके अलावा इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
महंगे और अच्छी क्वालिटी के चश्मों के फायदे
डॉ. नरेंद्र कहते हैं कि यहां सस्ते को खराब बताकर महंगे चश्मे को अच्छा बताना उद्धेश्य नहीं है लेकिन जब भी आप महंगा या किसी ब्रांड का चश्मा खरीदते हैं तो उसकी विशेषताएं आपको बताई जाती हैं. साथ ही कंपनियां गुणवत्ता को लेकर सतर्क रहती हैं, ऐसे में इनसे नुकसान होने का खतरा बहुत कम होता है. इन चश्मों के ये फायदे होते हैं..
पूर्ण UV प्रोटेक्शनमहंगे या ब्रांडेड चश्मे 100% UV-A और UV-B किरणों से सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिससे आपकी आंखें सुरक्षित रहती हैं.
साफ दृष्टिउच्च गुणवत्ता वाले लेंस साफ और स्पष्ट दृष्टि प्रदान करते हैं, जिससे आप आरामदायक और सुरक्षित महसूस करते हैं. इनसे आपकी आंखों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता है.
मजबूत निर्माणये चश्मे मजबूत और टिकाऊ होते हैं, जो लंबे समय तक चलते हैं और आपकी आंखों को पूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं.
डॉ. सिंह कहते हैं कि लोग अपनी आँखों को हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) किरणों या अतिरिक्त तेज लाइट से बचाने के लिए धूप का चश्मा पहनते हैं, ठीक उसी तरह जैसे सनस्क्रीन आपकी त्वचा को सूरज की रोशनी से बचाता है. प्रकाश की कुछ तरंग दैर्ध्य के लंबे समय तक संपर्क में रहने से आपकी आंखों की रोशनी खराब हो सकती है और मोतियाबिंद, फोटोकैराटाइटिस, पर्टिगियम और उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि जब भी चश्मा खरीदें क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें. आप चाहें तो किसी ऑप्टोमेट्रिस्ट से जांच कराकर ही सन ग्लासेज या गॉगल्स ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
डायबिटीज का मरीज खाली पेट दवा लेना भूल जाए, तो क्या खाने के बाद ले सकता है? डॉ. ने दिया जवाब
Tags: Eye Donation, Health News, Trending news
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 18:13 IST