बार-बार पड़ोसी के घर जाती थी पत्नी, पति को हुआ शक, सच्चाई जान उड़ गए होश, और फिर… – woman used to visit neighbours house frequently had illicit relation husband got suspicious in Jaipur what happened next will scare you surely

विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक युवक के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने पत्थर से ताबड़तोड़ वारकर युवक की जान लेने वाले आरोपी को पकड़ा तो सामने आया कि पिछले करीब छह साल से मृतक इरफान और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. इसी बात से खफा होकर आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू ने 16 सितंबर की रात को इरफान की बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी और मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे और जयपुर में भी पड़ोसी थे.
एडिशनल डीसीपी नार्थ रानू शर्मा ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू उत्तरप्रदेश में बरेली का रहने वाला है. मृतक इरफान भी बरेली का रहने वाला था. आरोपी रफीक और मृतक इरफान कुछ साल पहले जयपुर में मजदूरी करने आए थे. यहां सुभाष चौक थाना इलाके में बांदरी का नासिक में किराए से कमरा लेकर एकदूसरे के पड़ोस में रह रहे थे. पत्नी बार-बार पड़ोसी दोस्त के घर जाती थी, इसलिए पति को शक हुआ. रफीक ने बाद में दोनों को पकड़ लिया था.
पति की मौत से ‘खुश’ थी पत्नी, पुलिस ने पकड़ा तो बोली- ‘हां मैंने मारा है..’ वजह जान सिहर गई पुलिस
6 साल से थे मृतक और आरोपी की पत्नी में अवैध संबंध एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि मृतक इरफान के आरोपी रफीक अहमद की पत्नी से पिछले छह साल से नाजायज संबंधों की बात सामने आई है. इस बात से नाराज आरोपी रफीक अहमद की अपनी पत्नी से भी कहासुनी होती थी. रफीक अहमद ने इरफान की हत्या की साजिश रची. 16 सितंबर की रात को वह इरफान को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया. इसके बाद शराब पार्टी के बहाने लांगडियावास के पास एक खेत में बैठ गए. वहीं नशे में धुत होने पर रफीक ने इरफान के सिर और चेहरे पर भारी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और वहां से भागकर घर चला गया.
कार के अंदर थे 8 लड़के और 2 लड़कियां, रात में पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख शर्म से झुका ली नजरें
17 सितंबर को खेत में लहूलुहान हालत में शव मिलने पर उसकी पहचान करना मुश्किल था. इसके लिए डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया. घटनास्थल के रुट की तरफ आने जाने वाले कैमरों को चेक करना पड़ा, तब पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में रफीक और इरफान शराब खरीदते हुए नजर आए. पुलिस ने रफीक अहमद को पकड़ा. फिर मृतक इरफान की पहचान हुई. गहनता से पूछताछ में रफीक ने पत्नी से अवैध संबंधों के चलते इरफान की हत्या करने की बात कबूली.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 17:18 IST