Rajasthan
अगर आप भी बना रहे हैं सीकर घूमने का प्लान, तो इन पांच जगहों पर जाना न भूलें

Sikar Rajasthan Famous Tourist Place: राजस्थान का सीकर धार्मिक दृश्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. यह देश के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थलों में से है. यहां देश-विदेश से पय्रटक आते हैं. सीकर में खाटूश्याम जी मंदिर के अलावा कई घूमने लायक स्थल है. यदि आप सीकर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जीण माता मंदिर, हर्षनाथ मंदिर, लक्ष्मणगढ़ किला और फतेहपुर अपनी सुंदर हवेलियों का दीदार कर सकते हैं.