If you are also worried about your career, you can also get a permanent government job. – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है क्योकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर ने बाह्य अनुसंधान परियोजना के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती वरिष्ठ परियोजना सहायक, प्रोजेक्ट नर्स III और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पदों के लिए निकाली गई है. चयनित अभ्यर्थियों को अस्थायी आधार पर रखा जाएगा. इसके लिए बकायदा आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है तो वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बेहतर मौका है कि वह अपने करियर को लेकर टेंशन नहीं ले और इस भर्ती का लाभ उठाए.
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू 23 अप्रेल को रिक्रूटमेंट सेक्शन सेकेंड फ्लोर, मेडिकल कॉलेज भवन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में आयोजित किया जाएगा.
इंटरव्यू पर जा रहे है तो यह जरूर पढ़े
इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे सभी जरूरी दस्तावेज की मूल और फोटो कॉपी के साथ रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग सुबह 9 से 10 बजे के बीच करनी होगी.10 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए शामिल नहीं किया जाएगा. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा.
30 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए आयु
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट को लेकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
यह रहेगी शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की साइंस विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान के साथ कम से कम 3 साल का काम करने का अनुभव हो. मास्टर डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
प्रोजेक्ट नर्स III:नर्सिंग या मिडवाइफरी (जीएनएम) में डिप्लोमा या समकक्ष और किसी भी राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स या एएनएम के रूप में रजिस्टर्ड हो. डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर एप्लिकेशन/आईटी/कम्प्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री हासिल कर रखी हो. कम्प्यूटर पर टाईपिंग स्पीड टेस्ट भी लिया जाएगा.
.
Tags: AIIMS, Local18
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 12:39 IST