Bharatpur Ramayan Path | Deeg Akhand Ramayan | Hari Kirtan Deeg

Last Updated:October 13, 2025, 02:21 IST
Bharatpur Ramayan Path: भरतपुर जिले के डीग कस्बे में पिछले 12 वर्षों से अखंड रामायण पाठ और हरि कीर्तन लगातार जारी है. यहां दिन-रात बिना रुके “राम नाम” की गूंज सुनाई देती है. यह स्थान अब भक्तों की आस्था का अद्भुत केंद्र बन गया है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर: डीग के जडखोर स्थित गौधाम आस्था और भक्ति का जीवंत प्रतीक बना हुआ है. यहां पिछले 12 वर्षों से बिना रुके अखंड रामायण पाठ और हरि कीर्तन का आयोजन निरंतर जारी है. यह परंपरा गौधाम की स्थापना के साथ ही प्रारंभ हुई थी और आज तक एक पल के लिए भी नहीं थमी है. जडखोर गौधाम की स्थापना के समय साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया था कि यहां हमेशा राम नाम की गूंज बनी रहेगी. तभी से यहां एक विशाल कीर्तन हाल बनाया गया.
जहां दिन-रात भक्तों और संतों द्वारा रामायण पाठ और हरि कीर्तन किया जाता है. यहां के वातावरण में हर समय राम-राम और हरि बोल की ध्वनि गूंजती रहती है. जिससे पूरा परिसर भक्ति की भावना से भर जाता है. बाबा धनंजय ने लोकल 18 को बताया कि यह गौधाम में कीर्तन की व्यवस्था बहुत ही व्यवस्थित ढंग से की गई है. यहां साधु-संतों और कीर्तन मंडलियों को बारी-बारी से कीर्तन और पाठ का दायित्व सौंपा जाता है. ताकि कभी भी राम नाम का जाप न रुके यह गौधाम में विशेष रूप से ऐसे लोगों को नियुक्त किया हुआ है.
राम नाम की गूंज कभी थमी नहींजिनका प्रमुख कार्य दिन-रात हरि कीर्तन करना और रामायण का अखंड पाठ बनाए रखना है. बाबा धनंजय का कहना है कि पिछले 12 वर्षों से इस गौधाम में न केवल डीग क्षेत्र के लोग बल्कि आसपास के गांवों और अन्य जिलों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते हैं. यहां पहुंचने वाला हर व्यक्ति एक अद्भुत शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करता है. साधु-संतों का कहना है कि जब से गौधाम की स्थापना हुई है. तब से आज तक राम नाम की गूंज कभी थमी नहीं है.
यही अखंड कीर्तन इस स्थान की पवित्रता और आस्था को बनाए हुए है. यही कारण है.कि जडखोर का यह गौधाम अब भक्तों के लिए एक प्रमुख आस्था स्थल बन चुका है. हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचकर हरि नाम संकीर्तन में भाग लेते हैं. प्रसाद ग्रहण करते हैं और दिव्य वातावरण का अनुभव करते हैं. डीग का यह गौधाम आज पूरे क्षेत्र में एक जीवंत उदाहरण है कि सच्ची श्रद्धा और संकल्प से भक्ति की ज्योति कितनी लंबे समय तक प्रज्वलित रह सकती है. साथ ही लोग यह सनातन का ज्ञान सीखने भी आते हैं.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 02:15 IST
homerajasthan
राम भक्ति में डूबा भरतपुर! राम नाम का जाप 12 सालों से नहीं थमा …



