Rajasthan

If you are fond of jungle adventure including trekking, rock climbing, then come to this hill station of Rajasthan

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 10, 2025, 15:20 IST

Sirohi News: राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू आपके लिए परफेक्ट लोकेशन हो सकती है. यहां अरावली की पहाडियों में एक से बढ़कर एक ट्रेकिंग पॉइंट है. माउंट आबू वन्यजीव क्षेत्र और पहाडियों में कई ऐसी अनोखी गुफ…और पढ़ेंX
माउंट
माउंट आबू में जंगल ट्रेकिंग करते पर्यटक

अगर आपको भी जंगल एडवेंचर या ट्रेकिंग, कैम्पिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज का शौक है. राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू आपके लिए परफेक्ट लोकेशन हो सकती है. यहां अरावली की पहाडियों में एक से बढ़कर एक ट्रेकिंग पॉइंट है. इसके अलावा माउंट आबू वन्यजीव क्षेत्र में ट्रेकिंग के दौरान कई अनोखे जीव जंतु, पक्षी और औषधीय पेड़ पौधे भी नजर आते हैं.

माउंट आबू में ट्रेकिंग समेत अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज करने के आइए आपको प्रशिक्षित गाइड का मार्गदर्शन जरूरी है. वरना आप रास्ता भटकने के साथ ही किसी परेशानी में भी पड़ सकते हैं. गाइड के मार्गदर्शन में आप यहां के अनदेखी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

इन एक्टिविटीज का ले सकेंगे आनंदमाउंट आबू वन्यजीव क्षेत्र और पहाडियों में कई ऐसी अनोखी गुफाएं है. जो हर पर्यटक नहीं देख सकता है. यहां तक पहुंचने के लिए आपको पहाड़ों पर ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी जरूरी है. जंगल एडवेंचर गाइड चिंटू यादव ने बताया कि यहां आने पर लोगों के ट्रेकिंग सम्बंधित जानकारी देने के साथ कैम्पिंग के लिए टेंट भी उपलब्ध करवाया जाता है. ब्रेकफास्ट के अलावा 5-6 एडवेंचर एक्टिविटीज यहां करवाई जाती है. इसमें जिपलाइन, लांग रोप, बमर ब्रिज, जंगल में ट्रेकिंग करवाई जाती है.

अनोखी गुफाओं को देखने का मौकाजंगल एडवेंचर गाइड चिंटू यादव ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को केव एक्सपीरियंस भी करवाया जाता है. इसमें माउंट आबू की पहाड़ियों में बनी प्राचीन गुफाओं को करीब से दिखाया जाता है. ये गुफाएं इतनी अंधेरे वाली होती है. हम एक दूसरे को देख नहीं पाते हैं. इसके अलावा रॉक क्लाइम्बिंग में पहाड़ों पर रोप और अन्य सुरक्षित उपकरण के साथ चढ़ने और रैपलिंग कर यानी पहाड़ी से नीचे उतरने का अनुभव करवाया जाता है.

ये माउंट आबू के है प्रसिद्ध ट्रेकमाउंट आबू के प्रसिद्ध ट्रेक में बेमाली ट्रेक, गोल्डन हॉर्न, पैरोट रॉक, टेबल रॉक समेत कई पॉइंट शामिल हैं. गोल्डन हॉर्न एक अनोखी पहाड़ी है. जो माउंट आबू के अन्य पहाडों से बिल्कुल अलग नजर आती है. इसका ऊपरी भाग नुकीला होने से इसके दोनों तरफ गहरी खाई है. बीच मे पतला ट्रेक रहता है. इसे गोल्डन इसलिए कहा जाता है. क्योंकि, सुबह जब सूर्य की किरणें इस पर गिरती है. यह जगह सोने जैसी चमकने लगती है. इसके पास में एक गहरी गुफा भी है. जिसमें रूप से उतरना पड़ता है. ये गुफा काफी संकरी होने से सनसे लेने में तकलीफ भी होती है, इसलिए इसे पूरी तरह कोई एक्सप्लोर नहीं कर सका है

वन्यजीवों को करीब से देखने का मौकाटेबल रॉक अनोखे ट्रेक में से एक है. इसमें आपको भालू समेत कई वन्यजीव देखने को मिलते हैं. इसके अलावा कई अनोखी जड़ी बूटियां भी देखने को मिल जाती है. उसकी भी लोगों को जानकारी दी जाती है. यहां एक शिव मंदिर भी है. जिसके पास एक विशाल गुफा है. इस गुफा में 100 लोग भी आराम से आ सकते हैं. इस जगह ओर बने कुंड में पूरे साल में कभी पानी खत्म नहीं होता है. कोई पर्यटक अगर इन एक्टिविटी को एक्सपीरियंस करना चाहता है, तो वह उनसे 7742279237 नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है.

Location :

Sirohi,Rajasthan

First Published :

February 10, 2025, 15:20 IST

homerajasthan

ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और जंगल एडवेंचर का है शौक, तो चले आइए इस हिल स्टेशन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj