अगर आप हैं विंटेज कारों के शौकीन, तो जयपुर के जय महल पैलेस में देखें 100 साल पुरानी कारों की झलक

Last Updated:March 22, 2025, 18:36 IST
Vintage Car: जयपुर के जय महल पैलेस में राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से विंटेज और क्लासिक कार शो के 26वें संस्करण का आयोजन किया गया है. इस भव्य प्रदर्शनी में 100 से अधिक विंटेज कारें शामिल की गई ह…और पढ़ेंX
जयपुर के जय महल पैलेस में आयोजित विंटेज कार एग्जिबिशन में खड़ी लग्जरी कारें.
हाइलाइट्स
जय महल पैलेस में विंटेज कार शो का आयोजन.100 साल पुरानी 100 से अधिक कारें प्रदर्शित.प्रदर्शनी में फ्री एंट्री, 9:30 से 6 बजे तक.
अंकित राजपूत/जयपुर. जयपुर में हर साल भव्य विंटेज कार एग्जीबिशन आयोजित होता है, यहां दुर्लभ और क्लासिक कारों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. इसी कड़ी में जय महल पैलेस के लॉन में राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब जयपुर की ओर से विंटेज और क्लासिक कार शो का 26वां संस्करण आयोजित किया गया. 22 और 23 मार्च को हुए इस आयोजन में 100 साल पुरानी 100 से अधिक कारों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने दर्शकों का खूब आकर्षित किया.
इस एग्जीबिशन में दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, जयपुर, सीकर और राजस्थान के अन्य शहरों से आई कारें प्रदर्शित की गईं. खास बात यह रही कि पूर्व राजपरिवार की गायत्री देवी की बेशकीमती कारें भी शो का हिस्सा बनीं. लोग न सिर्फ इन कारों को करीब से देख रहे हैं, बल्कि उनके साथ फोटोग्राफी भी कर रहे हैं.
शामिल हैं करोड़ों की विंटेज कारें
जय महल पैलेस में आयोजित विंटेज कार एग्जीबिशन में आजादी के दौर की दुर्लभ कारों का शानदार प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शनी में 80 और 90 के दशक की वे बेशकीमती कारें भी शामिल हैं, जिनकी कीमत आज करोड़ों में पहुंच चुकी है. खास आकर्षण में 1913 फोर्ड मॉडल टी, 1919 सिट्रोन रोडस्टर, 1930 कॉर्ड L29 कैब्रियोलेट, 1923 ऑस्टिन चम्मी, 106 साल पुरानी फ्रांस की 500CC सिट्रोन रोडस्टर और रिले 2.5 RMD जैसी ऐतिहासिक गाड़ियां शामिल रहीं, जो कभी राजा-महाराजाओं और रियासतों की शान हुआ करती थीं.
अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार वितरणप्रदर्शनी में कई ऐसी कारें भी हैं, जो अपने समय में पूरी रियासत में अकेली हुआ करती थीं और लोगों की आन-बान-शान का प्रतीक मानी जाती थीं. इस आयोजन में विंटेज कार मालिक अपनी कारों को खुद चलाकर जयपुर तक लेकर आए हैं, जिससे यह इवेंट और भी खास बन गया. एग्जीबिशन में इन कारों की अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा. आयोजकों का कहना है कि इस भव्य आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित रखना है.
एग्जिबिशन में लोगों की एंट्री बिल्कुल फ्रीजय महल पैलेस में आयोजित विंटेज कार एग्जीबिशन को देखने के लिए फ्री एंट्री रखी गई है, जिससे लोग बिना किसी शुल्क के इन ऐतिहासिक कारों का लुत्फ उठा सकते हैं. सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक लोग इन विंटेज कारों को नजदीक से देख सकते हैं और उनके साथ फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं.
सड़कों पर उतारी जाएंगी कार 22 मार्च को कारों की प्रदर्शनी के बाद 23 मार्च को सुबह 11 बजे इन विंटेज कारों की एक भव्य ड्राइव निकाली जाएगी, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे. इस दौरान ऐतिहासिक कारों को सड़कों पर चलते देखना दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा. फिलहाल, एग्जीबिशन में भारी भीड़ उमड़ रही है, और लोग इन कारों की विरासत और खूबसूरती को करीब से देखने का आनंद उठा रहे हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 18:36 IST
homelifestyle
विंटेज कार एग्जिबिशन में करोड़ों की विंटेज कारें, दोबारा नहीं मिलेगा मौका