लगाने जा रहे हैं गुलाब का पौधा, तो इन बातों का रखें ध्यान, फूलों से महक उठेगा आपका बगीचा

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में बारिश के चलते गार्डन में गुलाब के फूल खिल उठे हैं, और इस समय इन्हें लगाने का सही अवसर भी है. गुलाब को ‘क्वीन ऑफ फ्लावर’ कहा जाता है, और इसकी खुशबू से पूरा गार्डन महक जाता है. इसके रंग और आकर्षक रूप से हर किसी का ध्यान खींचता है, लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता कि गुलाब के पौधे को सही तरीके से कैसे लगाया जाए ताकि वह आसानी से उग सके.
गार्डनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार के अनुसार, गुलाब के पौधे को भरपूर धूप की जरूरत होती है. अगर पौधे पर फूल नहीं आ रहे हैं, तो सरसों खली का प्रयोग करें. इसके लिए सरसों खली को 4-5 दिन पानी में भिगोकर रखें, फिर इसे पानी में मिलाकर पौधे की जड़ों में डालें. इससे पौधे की वृद्धि और फूलों की संख्या में वृद्धि होती है.
गुलाब का पौधा लगाने की सही विधिरमेश कुमार बताते हैं कि गुलाब के पौधे को ऐसी जगह लगाएं जहां पर्याप्त धूप मिले. इसे बरसात के मौसम या वसंत ऋतु में लगाना सबसे उपयुक्त होता है. गुलाब के लिए उपजाऊ और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चुनें और उसमें कंपोस्ट या गोबर की खाद मिलाएं.1-2 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा खोदकर उसमें थोड़ी मात्रा में खाद डालें और गुलाब के पौधे की जड़ को सावधानी से रखें. मिट्टी से ढकने के बाद पौधे को अच्छी तरह से पानी दें ताकि मिट्टी संकुचित हो जाए. पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी अत्यधिक गीली न हो.
देखभाल के टिप्सहर 4-6 सप्ताह में संतुलित उर्वरक का प्रयोग करें. मुरझाई पत्तियों और टहनियों को काटते रहें. समय-समय पर पौधे की जांच करें और कीटनाशक का उपयोग करें.
गुलाब का पौधा लगाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातेंजमीन की तैयारी: पौधे लगाने से पहले जमीन में खाद डालकर और मिट्टी को अच्छी तरह से खोदें.खाद की परत: पौधे को लगाने से पहले खाद की परत डालें, ताकि पौधे को पोषण मिल सके.सूखने से बचाव: गुलाब के पौधे को सूखा नहीं होने दें, बराबर पानी देते रहें.पानी की व्यवस्था: गुलाब को अधिक पानी की जरूरत होती है, इसलिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 12:38 IST