If you are going to see the ride of Gangaur Mata, then read this news, | गणगौर माता की सवारी देखने जा रहे है तो यह खबर पढ़े ले, नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी
जयपुरPublished: Mar 23, 2023 07:37:57 pm
हर साल की तरह इस साल भी गणगौर माता की सवारी 24 और 25 मार्च को शाम 6 बजे निकाली जाएगी। गणगौर माता की सवारी जनानी ड्योढी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाज़ार, छोटी चौपड, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम होती हुई पालिका बाग (पौण्ड्रिक गार्डन) पहुँचेगी। आमजन की सुविधा में यातायात को सुगम एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
गणगौर माता की सवारी देखने जा रहे है तो यह खबर पढ़े ले, नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी
हर साल की तरह इस साल भी गणगौर माता की सवारी 24 और 25 मार्च को शाम 6 बजे निकाली जाएगी। गणगौर माता की सवारी जनानी ड्योढी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाज़ार, छोटी चौपड, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम होती हुई पालिका बाग (पौण्ड्रिक गार्डन) पहुंचेगी। आमजन की सुविधा में यातायात को सुगम एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
शाम 5 बजे बाद किसी भी प्रकार का ट्रैफिक नगर परिषद की मोरी से सिटी पैलेस की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
शाम 5 बजे के बाद आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन आतिश मार्केट व सिटी पैलेस की तरफ आवागमन निषेध रहेगा।
शाम 5 बजे के बाद चीनी की बुर्ज की तरफ से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक आतिश बाजार तथा सिटी पैलस की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
शाम 5 बजे बाद रामनिवास बाग चौराहा व न्यू गेट से सभी प्रकार के चौपहिया वाहन चौडा रास्ता में नहीं आ सकेंगे। केवल दुपहिया वाहन आ सकेंगे जो गोपालजी के रास्ते से आगे त्रिपोलिया टी पॉईन्ट की तरफ नही जा सकेंगे। चौडा
रास्ता में आने वाले दुपहिया वाहन समानान्तर मार्गों से डायवर्ट कर निकाले जाएंगे।
– शाम 5 बजे के बाद रामगढ मोड से किसी भी प्रकार के भारी वाहन व मध्यम वाहन जोरावर सिंह गेट की तरफ नहीं जा सकेगें एवं ना ही उन्हें माउंट रोड होकर शहर के अन्दर आने दिया जाएगा। इसी प्रकार शाम पांच बजे के उपरान्त
गढ गणेश चौराहा व चौगान स्टेडियम की तरफ से गणगौरी बाजार होकर नहीं जा सकेगें। चौगान स्टेडियम चौराहा से हल्के वाहन बारह भाईयों के चौराहे से होकर चांदपोल बाजार की तरफ जा सकेगें। इसी प्रकार गढ़ गणेश चौराहा से नाहरी का नाका की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
– शाम 4 बजे के बाद संजय सर्किल से रिक्शा, ई-रिक्शा, तांगा, ठेला, बस चांदपोल बाजार होकर नहीं जा सकेगे। संजय सर्किल से केवल दुपहिया वाहन नाहरगढ रोड तक आ सकेगें।
– शाम 4 बजे से गणगौर माता मेले की समाप्ति तक अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर छोटी चौपड की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन ई-रिक्शा, रिक्शा, तांगा, बस व मिनीबस का आवागमन बन्द रहेगा।
– त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग तीन बजे के बाद निषेध रहेगी।
– सांगानेरी गेट, सुभाष चौक, रामगंज चौपड की तरफ से बडी चौपड की तरफ आने वाली बसों का प्रवेश शाम 4 बजे से निषेध रहेगा। सांगानेरी गेट से सुभाष चौक व सुभाष चौक से सांगानेरी गेट आने व जाने वाली बसे घाटगेट, घाट बाजार, रामगंज चौपड, चार दरवाजा होकर सुभाष चौक की ओर आवागमन रहेगा तथा रामगंज चौपड की तरफ से बडी चौपड होकर चलने वाली बसे घाट बाजार घाटगेट से सांगानेरी गेट, एम.आई. रोड आ सकेगी।
यातायात प्रबंधन 24 और 25 मार्च को गणगौर की सवारी सिटी पैलेस वापस पहुंचने तक जारी रहेगी।