Rajasthan
प्यार हो तो ऐसा…. पहले दिया दिल और फिर किडनी, ऐसी है इस जोड़े की प्रेमकहानी

सरहदी बाड़मेर में डॉक्टर दम्पति की लव स्टोरी साल 2003 में उस वक्त शुरू हुई जब बाड़मेर से ओपी एमबीबीएस की पढ़ाई करने महाराष्ट्र के सोलापुर गए थे. एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान महाराष्ट्र की युवती ने पहले युवक को दिल दिया और फिर किडनी.