सर्दियों में घूमने का मूड है? तो चलिए ‘पूर्व के वेनिस’ उदयपुर, बना देश का रोमांटिक टूरिज्म हॉटस्पॉट!

Last Updated:October 28, 2025, 12:33 IST
अगर आप नवंबर में ट्रिप का सोच रहे हैं तो झीलों का शहर उदयपुर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. ‘ट्रेवल ट्रायंगल’ की रिपोर्ट में उदयपुर को देश के टॉप रोमांटिक स्पॉट्स में गिना गया है. यहां का सुहाना मौसम, झीलों की खूबसूरती और शाही महलों का आकर्षण इसे सर्दियों की बेस्ट ट्रैवल चॉइस बनाता है.
अगर आप नवंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार झीलों के शहर उदयपुर का रुख कीजिए. देश के मशहूर ट्रेवल पोर्टल ‘ट्रेवल ट्रायंगल’ ने नवंबर में घूमने लायक भारत के 33 बेहतरीन शहरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें उदयपुर को 15वां स्थान दिया गया है. खास बात यह है कि राजस्थान से सबसे ज्यादा 6 शहरों को इस सूची में जगह मिली है, जो यह साबित करता है कि सर्दियों में राजस्थान देश का टॉप विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन बना हुआ है.

ट्रेवल ट्रायंगल ने अपनी रिपोर्ट में उदयपुर को “पूर्व का वेनिस” बताते हुए लिखा है कि यह शहर नवंबर में घूमने के लिए देश के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक है. यहां का सुहाना मौसम, झीलों का शांत पानी और ऐतिहासिक महलों की खूबसूरती पर्यटकों को एक अलग ही अनुभव देती है. यही वजह है कि उदयपुर को भारत का बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी कहा गया है.

पोर्टल ने बताया कि नवंबर में उदयपुर का मौसम न ज्यादा ठंडा होता है, न गर्म. इस समय शहर का नजारा अपने पूरे शबाब पर होता है. झीलों का पानी भरा रहता है, हरियाली नजर आती है और शहर में कई सांस्कृतिक आयोजन भी चलते हैं. यही कारण है कि यह समय घूमने और रिलैक्स करने के लिए सबसे परफेक्ट माना गया है.

राजस्थान से उदयपुर के अलावा बूंदी, पुष्कर, जैसलमेर, अलवर और भरतपुर को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. यहां नवंबर महीने में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगती है क्योंकि इसी दौरान शिल्पग्राम उत्सव, कुंभलगढ़ फेस्टिवल और पुष्कर फेयर जैसे बड़े आयोजन होते हैं, जो देश-विदेश के टूरिस्ट को आकर्षित करते हैं.

उदयपुर की बात करें तो यहां का सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर, मानसून पैलेस, जगदीश मंदिर, सहेलियों की बाड़ी, गुलाब बाग और बायो पार्क पर्यटकों की पहली पसंद रहते हैं. शहर में झीलों के बीच बोटिंग, हैंडीक्राफ्ट मार्केट में खरीदारी और लोकल राजस्थानी व्यंजन का स्वाद लेना हर सैलानी के टूर का खास हिस्सा बन जाता है.

पोर्टल ने कहा कि उदयपुर ऐसा शहर है जहां हर गली में राजस्थानी संस्कृति की झलक मिलती है. यहां की आतिथ्य परंपरा, शाही महल और प्राकृतिक सौंदर्य इसे देश के सबसे सुंदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक बनाते हैं.
First Published :
October 28, 2025, 12:33 IST
homerajasthan
नवंबर ट्रिप का परफेक्ट ठिकाना! झीलों का शहर उदयपुर बना सर्दियों की पहली पसंद



