Health
कहीं उम्र से पहले तो बूढ़े नहीं हो रहे आप? प्रीमेच्योर एजिंग की जानें 5 वजहें, इन लक्षणों से करें पहचान

04
इसके अलावा, ब्लू लाइट्स भी प्रीमेच्योर एजिंग का कारण बन रहा है. इस हाई एनर्जी विजिबल स्किन को 10 प्रतिशत तक बदल सकता है. वैसे यह स्किन कैंसर का कारण नहीं बनता, लेकिन यह कोलेजन और स्किन के लचीलेपन को प्रभावित करता है. यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि की तेज रोशनी से आती है. Image: Canva