गर्मी की छुट्टियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो यहां देखें ट्रेन लिस्ट, रेलवे ने बढ़ाई गाड़ियों की ट्रिप

रवि पायक/भीलवाड़ा: अप्रैल माह का अंत होने को है और अगले माह से गर्मियों की छुट्टी शुरू हो जाएगी. इसी को देखते हुए लोग अपने दादा-दादी, नाना नानी के घर जाने के लिए आतुर रहते हैं. जिससे वह अपने परिवार की बड़े लोगों के साथ समय बिता सके. गर्मी की छुट्टियों में अक्सर लोग घूमने के लिए अलग-अलग जगह पर जाने का सोचते हैं. ऐसे में इसको लेकर अगर आप आने वाले समय गर्मी की छुट्टियों में उज्जैन महाकाल मंदिर जाने का सोच रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए काम की साबित होगी.
ज्यादातर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं क्योंकि यह सफर सस्ता और सुगम साबित होता है. लेकिन कई बार ट्रेनों में सीट के अभाव के चलते लोग यात्रा नहीं कर पाते. लेकिन अब गर्मियों की छुट्टी के मध्य नजर रेलवे विभाग में भी अपनी तैयारी दुरुस्त कर ली है. जिसके चलते अजमेर से उज्जैन तक की 10 रेल सेवाओं का संचालन 27 अप्रैल से किया जाएगा. जिससे इन स्टेशनों के बीच यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09655 व 09656 अजमेर-उज्जैन साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक 10 ट्रिप अजमेर से शनिवार 22.10 बजे रवाना होकर रविवार 08.10 बजे उज्जैन पहुंचेगी. गाड़ी 09656 उज्जैन-अजमेर 28 अप्रैल से 30 जून तक 10 ट्रिप उज्जैन से रविवार 13.30 बजे रवाना होकर 23.40 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, रतलाम रूकेगी.
गाड़ी संख्या 09657 अजमेर-दौंड साप्ताहिक स्पेशल 28 अप्रेल से 30 जून तक 10 ट्रिप, अजमेर से रविवार 19.55 बजे रवाना हो सोमवार 18.20 बजे दौंड पहुंचेगी.
इनके बहाने खुदा भी न जानें! सर, सीरियस तबीयत खराब है प्लीज पास कर दीजिए…छात्रा की कॉपी हुई वायरल
उज्जैन और अजमेर दरगाह का उठा सकते हैं लुप्तअजमेर उज्जैन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के वजह से आप मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित उज्जैन महाकालेश्वर महादेव के दर्शन कर सकते हैं. जो महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. वहीं दूसरी तरफ अजमेर में स्थित ख्वाजा की दरगाह के भी दर्शन किया जा सकता है. यह देशभर से हर वर्ग और समाज के लोग ख्वाजा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
.
Tags: Bhilwara news, Indian Railways, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 12:43 IST