“नीट फॉर नीडि” नीट देने की तैयारी में हैं तो खबर जरूर पढ़ें, यहां फ्री में मिलेगी कोचिंग

बाड़मेर. डॉक्टर बनने का सपना तो बहुत से युवा देखते हैं, लेकिन इसकी पढ़ाई का खर्चा ही इतना होता है कि सपना साकार कर पाना आसान नहीं होता. कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद पैसों की तंगी आड़े आ जाता है. ऐसे छात्रों के लिए उम्मीद की ऐसी किरण लेकर आया है जहां डॉक्टर बनने का सपना भी पूरा होगा और पढ़ाई भी फ्री में होगी.
अगर आप या आपका बच्चा नीट की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता है लेकिन फीस की चिंता है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर का कलाम आश्रम गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. कलाम आश्रम छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर उनके डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेगा. ये संस्थान गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई का एक और मौका दे रहा है. यहां पढ़ाई कर बच्चे डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आप कलाम आश्रम के फाउंडर ड़ॉ भरत सारण से 9413942612 नम्बर पर संपर्क कर सकते है.
ऐसे करें एप्लायकलाम आश्रम के फाउंडर डॉ भरत सारण ने लोकल18 को बताया देशभर के मध्यम परिवार के जरूरतमंद 100 छात्र-छात्राओं को नीट की तैयारी निःशुल्क करवाई जाएगी. इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन गूगल लिंक से अपना फॉर्म भरना होगा. रजिस्ट्रेशन चार्ज 100 रुपये रखा गया है. प्राप्त आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा.
बिलकुल मुफ्त कोचिंगचुने गए विद्यार्थियों के लिए कलाम आश्रम में निःशुल्क ऑफ लाइन कोचिंग क्लासेज, टॉपिक टेस्ट, सेमी मेजर और मेजर टेस्ट निःशुल्क रहेगा. डॉ भरत सारण के मुताबिक विद्यार्थियों को रहने,खाने, स्टेशनरी, कपड़ों का खर्च खुद करना होगा. आश्रम में सिर्फ शिक्षा निशुल्क रहेगी. इसके अलावा कोई भी भामाशाह इसकी मदद कर सकता है.
Tags: Barmer news, College education, Local18, Neet exam, Top 10 career tips
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 17:31 IST