Rajasthan
सफर में उल्टी से परेशान? सिर्फ भुना जीरा, नींबू और काला नमक खाएं, पेट होगा ठीक

Tips And Tricks: सफर के दौरान मितली और उल्टी आम समस्या है, लेकिन इसे आसानी से रोका जा सकता है. भुना हुआ जीरा, काला नमक और नींबू का देसी नुस्खा पेट को आराम देता है और मितली को तुरंत कम करता है. यह प्राकृतिक उपाय सुरक्षित, असरदार और हर उम्र के लोगों के लिए आसान है. इस छोटे से नुस्खे से सफर और भी सुखद बन सकता है.



