बिजली संबंधी समस्या से है परेशान, तो इन नंबरों पर फोन करके हो सकता है आपका काम

धौलपुर: विद्युत संबंधी शिकायतों को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान रहते है. कभी बिजली गुल तो कभी मीटर रीडिंग में शिकायत की समस्या होती है. लेकिन अब जिले के उपभोक्ताओं को कही जाने की जरुरत नहीं है. आज हम आपको जिले के बिजली विभाग के अधिकारयों के संपर्क नंबर बता रहे है, जिसमें किसी प्रकार की बिजली से संबधित परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अधिकारी को फोन पर अवगत करा सकतें हैं. ताकि समय से शिकायतों का निस्तारण किया जा सकें.
इसके अलावा उपभोक्ता जयपुर डिस्कॉम की ओर से स्थापित विद्युत शिकायत केन्द्र, टोल फ्री नम्बर, नियंत्रण कक्ष और बिजली मित्र ऐप से भी शिकायत कर सकता है. निगम ने बताया कि उपभोक्ता टोल फ्री नम्बर 18001806507 और 0141-2203000, व्हाट्सअप नम्बर पर मैसेज 9414037085, नियंत्रण कक्ष धौलपुर- 9414029319, 05642-220010, बिजली मित्र ऐप्लिकेशन, 181 जन सम्पर्क पोर्टल और ई-मेल के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
उपभोक्ता इन नम्बरों पर सीधे अधिकारी को शिकायत से अवगत करा सकते हैं. इसमें जेईएन शहर पूजा अग्रवाल 9413390743, जेईएन शहर द्वितीय किरन कुमार 9413390744, जेईएन सुमन चौहान 9414022750, एईएन शहर सत्यपाल मीना 9413390702, जेईएन ग्रामीण आकाश शिवहरे 9414022753, जेईएन जाटौली अंशुमान सैंगर 9413381215, जेईएन मनियां अजय कुमार वर्मा 9413390745, एईएन ग्रामीण अनुराग मित्तल 9413390703, जेईएन प्रशांत यादव राजाखेड़ा शहर 9413390750, जेईएन विशाल जैसवाल ग्रामीण राजाखेड़ा 9413390751, जेईएन मरैना मयंक मिश्रा 9413390750, एईएन राजाखेड़ा आरडी मीणा 9413390705, अधिशासी अभियंता एमके गुप्ता 9413390689, जेईएन आयुशराज गुप्ता शहर बाड़ी 9414041684 , जेईएन ग्रामीण बाड़ी बिजेन्द्र सिंह 9413390747, एईएन बाड़ी मोहम्मद अकरम खान 9413390704, जेईएन बसेड़ी राहुल उपाध्याय 9414022746, एईएन आरडी मीणा बसेड़ी 9414040117, जेईएन शिव सिंह मीणा सरमथुरा शहर 9413390749, जेईएन बोरोली हरिओम शर्मा 9413384254, एईएन प्रवेेन्द्र सिंह जादौन सरमथुरा 9413384260, जेईएन सैंपऊ शिवओम विश्नोई 9413390746, जेईएन कोलारी मोहम्मद सैफ 9413384393, एईएन पुष्पेन्द्र सिंह सैंपऊ 9413384438 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
Tags: Cost of electricity, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 14:07 IST