Entertainment

ऑपरेशन सिंदूर से 38 साल पहले ‘सिंदूर’ ने मचाया था गदर, ‘वतन के रखवाले’ से हुई थी भिड़ंत, मालामाल हुआ बॉक्स ऑफिस

Last Updated:May 08, 2025, 06:30 IST

Bollywood Movie Sindoor: भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान को पस्त कर दिया, वहीं 38 साल पहले एक ‘सिंदूर’ से बॉक्स ऑफिस मस्त हो गया था. 1987 की फिल्म ‘सिंदूर’ में शशि कपूर, जया प्रदा, गोविंदा जैसे सिता…और पढ़ेंऑपरेशन सिंदूर से 38 साल पहले 'सिंदूर' ने मचाया था गदर, मालामाल हुआ बॉक्स ऑफिस

फिल्म ‘सिंदूर’ 1987 में रिलीज हुई थी.

हाइलाइट्स

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान पर सटीक हमले किए.1987 की फिल्म ‘सिंदूर’ में शशि कपूर, जया प्रदा, गोविंदा ने अभिनय किया.’सिंदूर’ और ‘वतन के रखवाले’ दोनों 1987 में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं.

नई दिल्ली: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नपा-तुला हमला किया, ताकि पाकिस्तान की आम जनता को नुकसान न हो. यह कदम बर्बर पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. सरकार ने इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को गुनहगार ठहराते हुए अपना कमिटमेंट पूरा किया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले किए. भारत का यह अटैक, ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा था. रक्षा मंत्रालय ने अपनी प्रेस रिलीज में एक्शन को सीमित, केंद्रित और बिना उकसावे वाला बताया. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया.

ऑपरेशन सिंदूर सुर्खियों में है, तो हम आपको 1987 की फिल्म ‘सिंदूर’ की याद दिलाते हैं, जिसने 35 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी. इस ड्रामा फिल्म में शशि कपूर, जया प्रदा, गोविंदा और नीलम कोठारी अहम रोल में थे, जबकि जितेंद्र और ऋषि कपूर खास रोल में नजर आए थे. कादर खान, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर, असरानी और अरुणा ईरानी ने भी फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाया था. यह के. रवि शंकर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी.

Sindoor film, Sindoor box office, Sindoor cast, Shashi Kapoor Jaya Prada Govinda Rishi Kapoor Jeetendra Sindoor, Sindoor film watch online, Operation sindoor, Operation Sindoor latest updates, Operation Sindoor photos videos, Bollywood Operation Sindoor, Operation Sindoor Pakistani actors, Operation Sindoor details, Operation Sindoor Indian Armed Forces, Operation Sindoor summary, Why Sindoor name for Operation Sindoor, Operation Sindoor planning, Operation Sindoor film, Operation Sindoor Pahalgam attack
फिल्म वतन के रखवाले का एक सीन.

‘वतन के रखवालों’ से टकराई थी ‘सिंदूर’सिंदूर 1984 की तमिल फिल्म ‘उन्नई नान संधिथेन’ का रीमेक थी, जिसमें शिवकुमार, सुजाता, सुरेश और रेवती लीड रोल निभाया था. डीएनएइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, तमिल फिल्म का संगीत महान इलैयाराजा ने तैयार किया था, जबकि हिंदी फिल्म का संगीत मशहूर जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था. ‘सिंदूर’ 14 अगस्त 1987 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वीकेंड में अशोक कुमार, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, श्रीदेवी, मौसमी चटर्जी स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘वतन के रखवाले’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी. टकराव के बावजूद, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं और 1987 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई.

authorimgAbhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

ऑपरेशन सिंदूर से 38 साल पहले ‘सिंदूर’ ने मचाया था गदर, मालामाल हुआ बॉक्स ऑफिस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj